नई दिल्ली, भाजपा नेत्री और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में अचानक मौत हो गई है। गोवा में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट बेसुध हालत में गोवा के होटल में मिलीं, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनाली फोगाट के महज 42 साल की उम्र में ही हार्ट अटैक से निधन के बाद सब हैरान हैं। सोनाली हरियाणा चुनाव में बीजेपी के टिकट से इलेक्शन भी लड़ चुकी हैं। उनके परिचितों और उनके चाहने वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी मौत हो चुकी है, बताया जा रहा है कि वे अपनी फ़िटनेस को लेकर बहुत ध्यान रखती थीं ।
बताते चलें कि सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती थीं। टिकटॉक के कारण वो लोगों के बीच काफी मशहूर थीं। सोनाली इंस्टाग्राम, फेसबुक पर एक से एक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं। बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर हैं। इसी लोकप्रियता के चलते उन्होंने राजनीति में कदम रखा और हरियाणा के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। मौत से कुछ समय पहले भी उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया था। जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में सोनाली फोगाट गुलाबी पगड़ी पहनी हुई हैं। वहीं, बैकग्राउंड में पुराण मशहूर हिंदी गाना ‘रुख से जरा नकाब हटा दो’ गाना बज रहा है। गांव की पृष्ठभूमि में वीडियो बनाते हुए सोनाली काफी गजब लुक्स में दिखाई दे रही हैं।
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/p/ChkWs_EBZhR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again