- भारतीय युवक को बहरीन में कोविड-19 नियम तोड़ने पर हुई 3 साल की जेल, परिजनो ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
नई दिल्ली, बहरीन की जेल में बंद शख्स को छुड़ाने के लिए अब भारत में उसके परिवार ने विदेश मंत्रालय से मदद की मांग की है। मूलतः बिहार से ताल्लुक रखने वाले 34 वर्षीय मोहम्मद खालिद बीते 8 सालों से बहरीन में काम कर रहे हैं। मोहम्मद खालिद के भाई हैदराबाद के अमजद उल्लाह खान ने अब ट्विटर पर इस मामले को बयान किया है। उनके बताये अनुसार कंपनी की तरफ से मिली छुट्टी के दौरान 17 दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद खालिद भोजन खरीदने के लिए बाहर आया। इसके बाद उसे एक स्थानीय व्यक्ति ने देखा जिसने दावा किया कि खालिद एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकर रिस्टबैंड के साथ घूम रहा था। स्थानीय शख्स ने खालिद का एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद बहरीन पुलिस ने खालिद को गिरफ्तार कर लिया।कि बहरीन में उसके भाई को कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप मे अवैध रूप से तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। उन्होंने अब अपने भाई की रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है।
हैदराबाद के अमजद उल्लाह खान नामक शख्स ने विदेश मंत्री जयशंकर को टैग कर ट्वीट किया है कि उनके भाई मोहम्मद खालिद को बहरीन में कोविड-19 नियम तोड़ने पर 3 साल जेल व 5,000 बहरीनी दीनार जुर्माने की सज़ा हुई है। भारतीय मुद्रा में यानी करीब 9.72 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है। खालिद को 7 जून को बहरीन में सजा सुनाई है। बहरीन में भारतीय दूतावास ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मूल रूप से बिहार निवासी खालिद की जानकारी मांगी है।