नई दिल्ली 9 मई, देश में 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ 4,03,738 नए मामले बढ़ने से सभी सरकारों को सोचने पर मजबूर किया है, वैसे पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के केस में मामूली कमी के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी। इसमें बड़ी बात यह है कि इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा संचालित ट्रेनों का परिचालन भी नहीं किया जाएगा। इस साल में यह पहला मौका है, जब दिल्ली मेट्रो का परिचालन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद हुआ है। यह चौथी बार है, जब दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन और सख्त किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर शादी समारोहों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। ऐसे समारोह केवल घर या अदालत में ही आयोजित करने की परमिशन होगी और इसमें 20 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे।जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपायुक्त, संबंधित प्राधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, मंडियों, दुकानों पर कोविड-19 के लिहाज से अनुकूल व्यवहार करें।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन सप्लाई में सुधार हुआ है। टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है लेकिन अभी पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं हैं। हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है। कुछ दिन पहले तक ऑक्सीजन की आपूर्ति एक बहुत बड़ी समस्या थी लेकिन दिल्ली में अब हालात काफी सुधरे हैं।