नई दिल्ली 1 मई, कोरोना वायरस से संक्रमित राष्ट्रीय जनता दल के सीवान लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की खबर आज सुबह से सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी तब उस समय तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसे अफवाह बताया था। और कहा कि उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली शहाबुद्दीन का दिल्ली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन अभी उपचार चल रहा है। पूर्व सांसद का दिल्ली के ही दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उपचार चल रहा था। अब जाकर तिहाड़ जेल के डीजी की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर शहाबुद्दीन के मौत की जानकारी दे दी गई है।
20 अप्रैल को शहाबुद्दीन की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद लक्षण नजर आने पर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में दे दिया गया। हालांकि जब शहाबुद्दीन की हालत नहीं सुधरी तब उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद शहाबुद्दीन को आईसीयू में रखा गया था। वहां कोरोना संक्रमित शहाबुद्दीन के स्वास्थ्य पर डॉक्टर नजर रख रहे थे।
ज्ञात हो आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन की गिनती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में होती थी। मोहम्मद शहाबुद्दीन साल 2018 में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए, लेकिन सिवान के चंद्रकेश्वर प्रसाद ने जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। गैंगेस्टर से नेता बने शहाबुद्दीन ने चंद्रकेश्वर प्रसाद के चार में से तीन बेटों (पत्रकार राजदेव रंजन समेत) की कथित तौर पर सरेआम हत्या कर दी थी। शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उसे बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था। तब से वह हत्या के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहा था ।