नई दिल्ली 2 सितम्बर, टीवी और बिग बॉस 13 के विनर रह चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें सिद्धार्थ देर रात दवाई लेकर सो गए थे, ऐसी कौन सी दवाई थी इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी मुबंई के कूपर अस्पताल में है।
कहा जा रहा है कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकारों में से सिद्धार्थ शुक्ला असमय हुई मौत पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है और अभिनेता को याद कर रहा है।