- देवेंद्र ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 10 हजार रुपये दिए, जिसमें 400 रुपये ऑक्सीजन की कीमत और 9600 रुपये सिलिंडर की सिक्योरिटी मनी थी।
- बोकारो झारखंड से करीब 1400 किलोमीटर का सफर 24-घंटे में तय करके वह अपनी कार से नोएडा पहुंचे
नोएडा /बोकारो झारखंड के एक शख्स देवेंद्र ने अपने दोस्त रंजन अग्रवाल की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 1400 किलोमीटर का सफर तय किया। रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के बोकारो में देवेंद्र पेशे से शिक्षक हैं और नोएडा में रहने वाले उनके दोस्त रंजन अग्रवाल दिल्ली की एक आइटी कंपनी में काम करते हैं। इस समय रंजन कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। जब रंजन का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता गया, तो डॉक्टरों ने परिवार से तुरंत ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा. परिवार ने कई जगह प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.इस बीच बोकारो में रहने वाले देवेंद्र को दोस्त की जान को खतरा होने की बात पता चली तो वह ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में जुट गए। इस दौरान उन्होंने बोकारो में कई प्लांट और कई सप्लायरों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बिना खाली सिलेंडर के कोई भी ऑक्सीजन देने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद भी देवेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी और आखिर उनका प्रयास रंग लाया. इसके बाद एक अन्य दोस्त की मदद से बियाडा स्थित झारखंड इस्पात ऑक्सीजन प्लांट के संचालक से संपर्क किया और उन्हें परेशानी बताई तो वह तैयार हो गया, लेकिन उसने ऑक्सीजन सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी जमा करने की शर्त रखी। इसके बाद देवेंद्र ने सिलेंडर के लिए 10 हजार रुपये दिए, जिसमें 400 रुपये ऑक्सीजन की कीमत और 9600 रुपये सिलिंडर की सिक्योरिटी मनी थी।
ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के बाद तो वह सब कुछ छोड़कर दोस्त की मदद के लिए निकल पड़े, करीब 1400 किलोमीटर का सफर तय करके वह अपनी कार से नोएडा पहुंचे और दोस्त को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई। रंजन अग्रवाल की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
,