नई दिल्ली 23 जनवरी, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले आए और 2,59,168 रिकवरी हुईं और 525 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। भारत में हालांकि कल 3,37,704 नए मामले आए थे लेकिन अभी भी ये संख्या 3 लाख से ऊपर लगातार बनी हुई है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में नए कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई शनिवार को जारी राज्यों के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए हैं. वहीं केरल में 45 हजार से अधिक केस मिले, कर्नाटक में भी हालात खराब है 42 हजार से अधिक केस मिले हैं और दिल्ली में हुई मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 45 लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात और तमिलनाडु में भी मामलों में तेजी देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 16 हजार से अधिक केस मिले और उत्तराखंड में भी 4759 नए मामलों के साथ 7 मौतें भी दर्ज हुई हैं।
बताते चलें देश में ओमीक्रोन के केस भी 10 हजार के पार पहुंच चुके हैं। इस बीच राहत की बात ये है कि, ऑक्सीजन की डिमांड भी घटी है। 8 जनवरी के 1900 मीट्रिक टन जहां ऑक्सीजन डिमांड भी थी वहीं अब ये घटकर 1500-1600 मीट्रिक टन पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों से ये जानकारी प्राप्त हुई। भारत में कल 3,37,704 नए मामले सामने आए थे।
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 161.81 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। इसमें शनिवार को दी गयी 61 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 92,69,16,256 लोगों को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 68,32,71,219 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडे के अनुसार, शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 61,62,171 खुराकें दी गईं।