27.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

बारिश में भी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की लंगर सेवा रही जारी

  • गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून से फ्री लंगर वितरण की टीम में तेज बारिश में जरूरतमंदो को पहुँचाया
  • समाजिक संस्थाओं ने गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा की जा रही सेवा में अपने हाथ बढ़ाये

देहरादून 19 मई, आज अरदास और जयकारों की गूंज के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून से फ्री लंगर वितरण की टीम में तेज बारिश में जरूरतमंदो को लंगर पहुँचाने के लिए निकली। यूनाइट खालसा के नौजवान बच्चों और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की तरफ से जो फ्री लंगर सेवा चल रही है आज बारिश का मौसम होने के बाद भी निरंतर जारी रही। टीमें दून अस्पताल,कोरोनेशन अस्पताल के आसपास के जरूरतमंदों के पास लंगर लेकर पहुँची दूसरी तरफ झंडा बाजार ,साईं मंदिर ,बिंदाल ,किशन नगर चौक से बल्लूपुर तक जरूरतमंदों तक लंगर पहुँचाया गया।

बुद्धवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून की तरफ से हमारे राज्य के डीजीपी साहब अशोक कुमार जी द्वारा चलाए जा रहे मिशन हौसला को और मजबूत करने की पहल करते हुए हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स हमारे पुलिसकर्मी जवान जो तेज बारिश, धूप और महामारी के समय हमारी रक्षा हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और देहरादून के सभी चौक, चौराहों पर तैनात हैं की सेवा और हौसला बुलंद करने के उद्देश्य से चाय की सेवा की शुरूआत की गई है ।जिसमे अलग-अलग चौकों पर तैनात पुलिस बलों और अन्य जरूरतमंदों के पास चाय आदि की सेवा होगी ।
संस्था के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह राजन ने सेवा में लगे सेवादारों और जत्थे बंदियों के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस बल के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है साथ ही गुरुद्वारे के महासचिव सरदार गुलजार सिंह ने एक बार फिर सदस्यों को सेवा के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णता पालन करते हुए पुलिस की सेवा और कार्यकुशलता और डीजीपी द्वारा संचालित मिशन हौसला की तारीफ करते हुए ज्यादा से ज्यादा सेवा का अहवाहन किया।
इस सेवा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार देवेंद्र सिंह भसीन ,सेवादार गजेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, राकेश सिंह, जोगिंदर सिंह,यूनाइट खालसा के मक्खन सिंह,भगत सिंह,कुलवंत सिंह,रविंदर सिंह,हरप्रीत सिंह,प्रिंस सिंह,लकी सिंह,पुनीत अरोड़ा आदि मौजूद थे।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में चल रही जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा, गुरु के लंगर, चाय नाश्ते की सेवा, मिनरल वाटर, भाप की मशीने, मास्क, सेनिटाइज़र वितरण की सेवा को देखते हुए अरदास समाज कल्याण संस्था एवं अमाया सोशल सर्विस आदि ने अपना सहयोग देना आरम्भ कर दिया है l
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह राजन एवं महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह ने कहा कि आस्क संस्था एवं अमया सोशल सर्विस के प्रबंधको ने गुलुकोज़, मिनिरल वॉटर की बोतले, पीपीई किट, के 95 मास्क, सेनेटाइज़र आदि जरूरतमंदों के सहयोग हेतू प्रदान किये थे l
पूर्व महासचिव सेवा सिंह मठारु ने कहा कि अरदास समाज कल्याण संस्था की ट्रस्टी कमलप्रीत कौर को कई समाजिक संस्थाये उनकी सेवा को देखते हुए सम्मानित कर चुकी है उन्होंने अब तक दो हज़ार से ज़्यदा ग्रामीण महिलाओ को ओरा इंफिनी के माध्यम एल ई डी बल्ब एवं ट्यूब का प्रशिक्षण दे कर अपने पैरों पर खड़ा किया है l
आजकल कोरोना संकट में राशन किट, गुलुकोज, मिनरल वॉटर एवं भोजन के पैकट जरुरतमंदों को बाँट रहे है
अमाया एक समाज सेवा की पहल है जिसकी शुरुआत 3 दोस्तों ने की – अद्वय सपरा, सक्षम माकिन और जान्हवी मारवाह। वे देहरादून में जरूरतमंदों और चमोली के दूरदराज के गांवों के लोगों के लिए कोविड राहत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बड़ी राहत कार्य किया है। मास्क, सैनिटाइज़र, पीपीई किट, ऑक्सीफ्लो मीटर, पानी की बोतलें, दवाएं, राशन आदि सहायता के रूप में किया गया है।
इस अवसर पर आस्क संस्था की ट्रस्टी कमलप्रीत कौर एवं अमाया की सरंक्षक सुरभि सपरा ने कहा कि आने वाले समय में भी हमारा सहयोग जारी रहेगा l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!