देहरादून, आज अखिल गढ़वाल सभा भवन , चौधरी बिहारी लाल मार्ग स्थित मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई गई।। मंदिर के पुरोहित आचार्य दामोदर प्रसाद सेमवाल जी ने बताया की आज मध्य रात्रि में ही अष्टमी तिथि के व्याप्त होने के कारण जन्माष्टमी का व्रत रखा गया है और भक्तों में भी बहुत उल्लास है। उन्होंने बताया कि सभा भवन स्थित विशाल प्रांगण में पूरे दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा और विशेष रूप से रात्रि के मध्य 12 बजे तक महलाओं और पुरुषों की टोली कीर्तन करती रही और 12 बजे के उपरान्त कृष्ण भगवान के लड्डू गोपाल स्वरूप के दर्शन करने के पश्चात भक्तों ने बड़ी तादाद में उन्हें झूला झुलाया और माखन मिश्री के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया।।आचार्य श्री शिव प्रसाद ममगाईं जी ने आज कृष्ण जन्म की कथा का वाचन भी किया व सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
इस आयोजन में आचार्य दिवाकर भट्ट का विशेष योगदान रहा। सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना व महासचिव गजेंद्र भंडारी ने भी सभी को बधाई दी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला, बीरेंद्र असवाल, वीरेंद्र, अजय जोशी, दीपक उनियाल, सूर्य प्रकाश भट,, अब्बल सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।।