देहरादून, शनिवार को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ईसी रोड का वर्चुअल माध्यम से उत्साहपूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम को वंदना गणेश वंदना और महंत देवेंद्र दास जी के आशीर्वाद के साथ शुरू किया गया उसके बाद मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्री भारत सरकार व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु भेजे गए संदेश को सुरेश रावत द्वारा पढ़ा गया। विद्यालय की साल भर की रिपोर्ट को को-ऑर्डिनेटर श्वेता कुकरेती द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात बच्चों ने वर्चुअल माध्यम से छात्रों द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा रंग बिरंगी कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें बच्चों व शिक्षकों की कठिन परीक्षण परिश्रम की झलक प्रदर्शित हुई कार्यक्रम में निर्णायकों द्वारा घोषित परिणाम में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान इंदिरा सदन और रमन सदन, द्वितीय स्थान शिवाजी सदन तथा टैगोर सदन को तृतीय स्थान मिला।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों दरबार साहिब के अधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं के प्रधानाचार्यों के भी प्रतिभाग करने से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई। कार्य कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या शैला हरिकृष्ण जोशी ने सभी अध्यापकों और अध्यापिकिओं के सहयोग की सराहना की और छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामनायें दी।