उत्तरकाशी, बड़कोट 16 नवम्बर उत्तरकाशी में कल रविवार रात 11 बजकर 31 मिनट भूंकप में झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह की जान-माल का नुकसान का समाचार नही मिला है।
जिला आपदा केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई। भूकंप का केंद्र बड़कोट के मलता रेंज में बताया जा रहा है। बड़कोट के उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि भूंकप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।