केदारनाथ, 16 नवम्बर सोमवार को केदारनाथ धाम
केदारनाथ/यमुनोत्री। 16 नवम्बर सोमवार को ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ और यमुना मां के उद्गम यमुनोत्री धाम के कपाट आज भैयादूज पर भारी बर्फबारी के बीच विशेष पूजा-अर्चना के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। केदारनाथ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित हजारों श्रद्धालु इस एतिहासिक पल के साक्षी बने। अब शीतकाल में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और यमुना जी के दर्शन खरशाली में कर सकेंगे।
केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया आज तड़के शुरू हुई। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार के स्वयंभू ज्योतिर्लिंग को समाधि रूप देकर भष्म से ढक दिया। सुबह 4 बजे बाबा केदार की मूर्ति को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में रखा गया। सुबह 8.30 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। इसके बाद श्रद्वालुओं के जयकारे के बीच बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। आज रामपुर और कल विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास के बाद बाबा केदार की उत्सव डोली ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों ने जोरदार तैयारियां कर रखी हैं।
उधर, यमुनोत्री में मंदिर के कपाट बंद करने की प्रक्रिया तड़के शुरू हो गई थी। ठीक सवा बारह बजे मंदिर के कपाट बंद किए गए। यमुना की डोली के मंदिर से बाहर निकलते ही यमुनोत्री धाम यमुना मां के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद यमुना जी की डोली शनिदेव की अगुवाई में अपने शीतकालीन प्रवास खरशाली रवाना हो गई।
इस मौके पर एसडीएम चतर सिंह चौहान, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष जगमोहन उनियाल, सचिव कृतेश्वर उनियाल, खरशाली गांव के प्रधान यशपाल राणा, भाजपा मंडल महामंत्री रणवीर राणा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
केदारनाथ में फंसे योगी और त्रिवेंद्र
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में ही फंस गए हैं। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद दोनों मुख्यमंत्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे, वहां यूपी के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे।