देहरादून, 15 नवम्बर राजधानी में उत्तराखंड पंचायती राज आउटसोर्सिंग कर्मचारी संगठन पंचायती विभाग से हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों का धरने पर 23वें दिन एकता विहार में बैठे रहे सभी आउटसोर्सिंग कर्मी दीपावली नहीं मना पाए वह दीपावली के दिन भी धरने पर ही बैठे रहे उन्होंने विरोध स्वरुप मोमबत्तियां भी जलाईं आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि उनका पंचायती राज मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से उम्मीद है हमारे साथ न्याय करेंगे और इस दीपावली पर जरूर कोई बड़ा और सही निर्णय लेंगे जिससे हम सभी कर्मियों को पुन: रोजगार मिल पाएगा और सरकार अपने रोजगार देने ओर यह एक बड़ा सराहनीय कदम होगा माननीय मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री से सभी कर्मियों को उम्मीद है कि हमारे घर पर भी जरूर दीपावली मनेगी अत: हमारा सरकार से अनुरोध है की हमारी इस समस्या पर अवलोकन करे ऐसे समय पर जब हमें रोजगार की बहुत आवश्यकता है हमें रोजगार उपलब्ध कराएँ यही अपेक्षा हमें सरकार से है |