देहरादून 4 अप्रैल, रविवार को श्री झण्डा जी मेला 2021 नगर परिक्रमा को देखते हुए देहरादून यातायात पुलिस ने श्रृधालुओं एवं आमजनता से अपील की है कि वे श्री झण्डा जी की नगर परिक्रमा का रूट देख कर ही सहारनपुर रोड तथा झंडा बाजार के आसपास से निकलें। हालांकि इस बार कोरोना के चलते दरबार साहिब ने नगर परिक्रमा का रूट एतियातन बहुत ही छोटा कर दिया गया है और सुबह सुबह 7 से लेकर लगभग 11 बजे से पहले तक श्री झण्डा जी नगर परिक्रमा का समापन हो जायेगा। श्री झण्डा जी मेला 2021 नगर परिक्रमा का रुटः-
श्री झण्डा जी मेला 2021 नगर परिक्रमा इस बार दरबार साहिब परिसर सुबह 7:30 से प्रारम्भ होकर भण्डारी बाग चौक – आढ़त बाजार – दर्शनी गेट – गऊघाट कट – श्रीमहंत साहिबान की समाधि स्थल लक्खीबाग तक एवं यहीं से वापस 10:30 बजे दरबार साहिब तक।
नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगाः-
1- नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुँचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा ।
2- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा गऊघाट कट पार करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा ।
3- नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा मातावाला बाग पहुँचने से पूर्व निंरजनपुर मण्डी से लालपुल की ओर आने वाले समस्त यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा लालपुल से मातावाला बाग की ओर आने वाले यातायात को निंरजनपुर मण्डी की ओर भेजा जायेगा ।
4- नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने से पहले बल्लीवाला चौक से कांवली रोड़ की ओर आने वाले यातायात को बल्लुपुर / जी.एम.एस. रोड़ की ओर भेजा जायेगा ।
5- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक से झण्डा बाजार की ओर प्रवेश करने पर सम्पूर्ण ट्रैफिक डायवर्ट वाले स्थानो पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।
अतः श्रृधालु एवं आमजनता से अपील की जाती है कि नगर परिक्रमा के दौरान उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें साथ ही कोविड-19 से सम्बन्धी गाईड लाईन का अक्षरशः पालन करें।