- सेवा-भाव वाले संयुक्त परिवार सम्मानित होंगे
देहरादून, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के केशव नगर, परिवार प्रबोधन के तत्वावधान में स्वामी एस चन्द्रा, परिवार प्रबोधन प्रमुख के संचालन में संयुक्त परिवार और एकल परिवार विषय पर आधारित एक वर्चुअल परिचर्चा परिवार के साथ ऑनलाइन माध्यम से की गई।
मुख्यवक्ता संदीप शर्मा ने एक गीत प्रस्तुत किया तथा एकल परिवार और संयुक्त परिवार के जीवन पर आधारित कई उड्डाहरणों के माध्यम से समझाया कि आज के इस भाग-दौड़ के जीवन मे संयुक्त परिवार की अधिक आवश्यकता है। पश्चिमी देशों में एकल परिवार जीने वाले भी अब संयुक्त परिवार की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन भारतवर्ष मैं इस प्रकार के विघटन से हमारी संस्कृति को काफी हानि हो रही है, साथ ही इस प्रकार के आयोजन करने के लिए बधाई दी, सुशील कुमार जी ने एकल परिवार से होने वाली परेशानियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एकल परिवार, भारतीय परंपरा में नही थी, हमें संयुक्त परिवार की ओर अधिक से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं।
स्वामी एस चन्द्रा ने कहा कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ” शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से पूरे उत्तराखण्ड में संयुक्त परिवारों का सर्वेक्षण किया जायेगा, जो परिवार अपने घर के बुजुर्गों को मान-सम्मान देगा अथवा पूरा परिवार खुशहाल होगा उस परिवार को सम्मानित किया जायेगा, ऐसा करने से अन्य परिवारों को भी सीख मिलेगी, हमारा मुख्य उददेश्य वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान दिलाना और वृद्ध आश्रम के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव को रोकना / कम करना है, इस परिचर्चा में सर्वश्री संदीप शर्मा, स्वामी एस. चन्द्रा, सुशील कुमार, आदित्य नय्यर, सूर्य मोहन, रोशन राणा, दलबीर सिंह, नितिन कुमार, संजय थापा, पायल आर्य, राज कुमार अग्रवाल, कुल्दीप रावत, राहुल नेगी, ज्ञानेश दीवान, संदीप गौतम, डीके शर्मा, आनंद स्वरूप, पुरषोत्तम कुमार, हरि सिंह, सूरज कुमार सहित अनैक सदस्य परिवारों के साथ अपने विचार रखें। अतिशीघ्र इस प्रकार की परिचर्चा फिर से शुरू की जायेगी, अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया।