- जौलीग्रांट एयरपोर्ट में घुसा गुलदार, तीन जेसीबी और पिंजरे सहित मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
- घंटों की कड़ी मशकत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ
देहरादून, 1 दिसम्बर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर मंगलवार दोपहर एक गुलदार दिखने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट आथरिटी ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम तीन जेसीबी और पिंजरा लेकर मौके पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद रेंजर नत्थी लाल डोभाल ने बताया कि गुलदार को रनवे के दूसरे छोर पर घेर लिया था तथा उसे पिंजरे में कैद करने की कोशिश की जा रही थी।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रोजाना करीब 18 फ्लाइट्स आती-जाती हैं, जिससे यात्रियों की अच्छी खासी तादाद हर वक्त एयरपोर्ट पर मौजूद रहती है। गुलदार के एयरपोर्ट में घुसने की खबर से यात्री भी दहशत में थे।
घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने पकड़ा क्योंकि वह एक पाइप में घुस गया था इसकी वजह से जगह संकरी होने की वजह से ट्रेंकुलाइजर गन का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे काफी देर के बाद पिंजरा लगाकर और जाल डालकर गुलदार को पकड़ा,वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला पकड़ने के बाद पता चला है कि वह मादा गुलदार थी जिसकी उम्र काफी कम लगभग 1 साल से डेढ़ साल के बीच में थी मौके पर सीनियर पशु चिकित्सक डॉक्टर राकेश नौटियाल थानों रेंज से डिप्टी रेंजर गगनदीप, इंदर सिंह और रेस्क्यू टीम में रवि जोशी जितेंद्र जोशी जितेंद्र बिष्ट प्रवेश कुमार आदि समेत एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे।