नई दिल्ली, देश के मशहूर एक्टर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिजनों और तमाम चाहने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। राजू श्रीवास्तव को आज सुबह होश आ गया है। वह पिछले 15 दिनों से एम्स में भर्ती हैं और कोमा में थे। बताते चलें पिछली 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद उनको दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था वहां वे आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर नई जानकारी सामने आई थी। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने के साथ ही राजू की पल्स चलना भी लगभग बंद हो गया था। जिसके कारण ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई थी। इसके कारण ब्रेन के एक हिस्से को नुकसान हुआ था। राजू श्रीवास्तव की हालत काफी गंभीर थी, डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया था। डॉक्टरों ने राजू की एमआरई रिपोर्ट के आधार पर बताया था कि कॉमेडियन के दिमाग की नस में ब्लॉकेज थी, जिसे डॉक्टर ऑपरेट करने की कोशिश कर रहे थे।
अब राजू श्रीवास्तव के तमाम चाहने वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। राजू को आज सुबह होश आ गया है। वह पिछले 15 दिनों से कोमा में भर्ती हैं। कॉमेडियन की हालत में धीमी रफ्तार से सुधार हो रहा है। उनकी बॉडी पहले से ज्यादा मूमेंट भी कर रही है। एक राहत वाली खबर ये भी थी कि उन्हें डॉक्टरों ने कुछ देर के लिए वेंटीलेटर से भी हटाया था। इससे पहले भी उन्हें 15 अगस्त को भी वेंटीलेटर से हटाया गया था लेकिन बुखार के चलते फिर दोबारा वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हर किसी को उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जाएंगे। हर कोई राजू के सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है और अब राजू को आखिरकार होश आ गया है।
बताते चलें एक्टर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कई हिंदी फिल्मों और कई कॉमेडी शोज में काम किया है, उनके द्वारा अभिनीत फिल्में जिसमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी बहुचर्चित फिल्में शामिल हैं। वहीं उन्होंने कॉमेडी शोज ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में भाग लिया था, जिसके बाद से उनकी किस्मत पलट गई, और उनको हर जगह काम के ऑफर मिलने लगे थे। राजू श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी अंतरा 23 साल की है और असिस्टेंट डायरेक्शन कर रही है, वहीं बेटा आयुष्मान छोटा है और अभी कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। उनके दोस्त, परिजन और सभी चाहने वाले ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि, वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’