देहरादून 11 जुलाई, नेताजी संघर्ष समिति के प्रमुख महासचिव आरिफ़ वारसी के निवास स्थान सेवला कलां माजरा में ईद मिलन का कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर सभी धर्मों व संस्थाओं के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की एक दूसरे को बधाइयां देकर पकवानों का लुत्फ उठाया
इस अवसर पर नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने कहा कि ईद हमे ईश्वर की राह में सब कुछ क़ुर्बान कर देने का और प्रेम का सन्देश देती है
इस अवसर पर संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी ने कहा कि आज हमे और हमारे देश को इसी प्रकार के कार्यकर्मो की ज़रूरत है जिसमे सभी धर्मों के लोग शामिल हों और एकता का संदेश दूर तक जाए जिससे समाज मे प्रेम और मिलाप का संचार उतपन्न हो सके
इस अवसर पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेल्फेयर आर्गेनाइजेशन के ज़िला अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह ने कहा कि ईद,होली,दीवाली,हमे खुशी के साथ साथ मिल कर रहने का पैगाम देते हैं ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए
प्रोग्रम के आयोजक आरिफ़ वारसी ने सभी आये हुए मेहमानों का पकवानों ,शीर के साथ स्वागत किया ओर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर आरिफ़ वारसी, प्रभात डंडरियाल, सुशील त्यागी, चौधरी ओमवीर सिंह, अजय आर्य, समीर, वाहिद, सादिक़, साईंम, ज़ैद, सालार,उज़ैर, अल्हान, शुभम, मुजाहिद और साहिल, आदि उपस्थित रहे।