देहरादून 13 अप्रैल, उत्तरांचल पंजाबी महासभा महानगर इकाई की तरफ से आज हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्र एवम बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया और घंटाघर पर पदाधिकारियों ने एकत्र होकर पल्टन बाजार में आने जाने वाले बिना मास्क लगाए हुए लोगों के साथ साथ दुकानदारों और उनके स्टाफ को फ्री मास्क और सैनिटाइजर बांटकर ,हाथ में कोरोना से बचाव के उपायों के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर घण्टाघर से मिशन स्कूल तक जाकर आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया।
प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग ने कहा कि पूर्व में बैसाखी पर महानगर इकाई द्वारा बड़ा सांस्कृतिक आयोजन करने का विचार किया गया था किंतु कोरोना संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए बड़े आयोजन को स्थगित कर कोरोना के प्रति आम जनता को जागरूक करने का कार्यक्रम आज यहां रक्खा गया है। आम जनता को स्वंयम जागरूक रहकर कोरोना से लड़ाई को जीतना है।
प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना चाहिए, जिससे संक्रमण को रोका जा सकता है।
महानगर अध्यक्ष स० पी एस कोचर व महामंत्री गोविंद मोहन द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल चंद शर्मा, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मस्सोन, महानगर अध्यक्ष स.संतोख नागपाल, महिला इकाई की अध्यक्ष कोमल वोहरा, प्रदेश मंत्री सुनील बांगा, संगठन मंत्री गढ़वाल राजीव सच्चर, सतीश कपूर, विजय कथूरिया, जसबीर बग्गा, युवा इकाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. गगनदीप भाटिया, रमन कपूर आदि उपस्थित रहे।