26.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

मुख्यमंत्री का किसानों को एक और तोहफा, बिना ब्याज के तीन लाख रुपये तक का लोन

  • मुख्यमंत्री ने शनिवार को रुद्रपुर में किया दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना शुभारंभ
  • कहा, उत्तराखंड गन्ना किसानों को शत प्रतिशत भुगतान करने वाला पहला राज्य 
  • किसानों को धान क्रय का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर करने की भी की घोषणा
  • 110 करोड़ की 43 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया

रुद्रपुर, 21 नवम्बर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को रुद्रपुर में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसाना कल्याण योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने योजना के तहत 19 किसानों को बिना ब्याज के तीन-तीन लाख रुपये लोन के चेक तथा तीन किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए। साथ ही कई स्वयं सहायता समूहों को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये लोन के चेक भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने 110 करोड़ की 43 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
मुुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी में विपरित हालता में भी हमारे किसानों ने उत्पादन बढ़ाया है। प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। हमने रिकार्ड समय में किसानों को उनके उत्पादों का भुगतान की व्यवस्था की है। 250 करोड़ रुपये का प्राविधान कर रिकार्ड समय में गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया गया। 10 लाख मीट्रिक टन धान का क्रय 242 क्रय सेन्टरों के माध्यम से किया गया है। उन्होंने घोषणा की कि किसानों को एक सप्ताह के अन्दर धान क्रय का भुगतान कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध राज्य सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर चल रही है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध धर्म युद्ध की शुरूआत भी हमने ऊधमसिंह नगर से की है। एनएच 74 में हुई लगभग 200 करोड़ की गड़बडी में दोषी पाये गए कर्मचारियों/अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है तथा कुछ अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।


उन्होने कहा कि हमने ऊधमसिंह नगर में 10819 काश्तकारों को भूमिधरी का अधिकार दिया है और 47630 काश्तकारों को देने की प्रक्रिया चल रही है। स्वामित्व योजना के तहत ऊधमसिंह नगर में 534 गांवो के 57165 लोग अभी तक लाभान्वित हो चुके हैं। 6619 स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सांसद अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, हरभजन सिंह चीमा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, राज्य दर्जा मंत्री सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, विधायक लालकुआं नवीन दुम्का, कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, आईजी कुमाऊं अजय रौतेला, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!