देहरादून, 16 नवम्बर भैया दूज पर्व राजधानी में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। जहां भाई बहनों के घर टीका लगवाने और पूजा अर्चना को गए वहीं बड़ी संख्या में बहनें भी भाइयों के घर पहुंची। विधि विधान से भैया दूज का पूजन किया गया। बहनों ने भाइयों के लिए तरह तरह के पकवान बनाए हुए थे। बहनों ने भाइयों को मिष्ठान खिलाए। घरों में खीर, चने की दाल भरी रोटियां, कचौरियां और परांठे, हलवा और तरह तरह की सब्जियां बनाई गई थी। बहनों ने स्नेह के साथ भाइयों को व्यंजन खिलाए। भाइयों की लंबी उम्र की प्रार्थना की गई। परंपरागत ढंग से पूजन किया गया। भाइयों ने भी यथा सामर्थ्य बहनों को उपहार दिए।
सोमवार को घरों में उत्साह और उल्लास का वातावरण था। सुबह उठकर बहनों ने घरों में पूजन किया। भाइयों की लंबी आयु संबंधी पूजन किया। इसके बाद घरों में भाइयों के लिए विविध प्रकार के व्यंजन बनाए। तमाम बहनें भाइयों के घर गई। अपने साथ मिठाइयां और व्यंजन लेकर उत्साह के साथ उनके घर पहुंची। साथ ही भाई भी बहनों के घर गए। घरों में पर्व को लेकर उत्साह था। सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी। हर तरफ आनंदोत्सव रहा। मंदिरों में भी भाइयों के दीर्घ आयु के लिए प्रार्थना की गई। सुबह से लेकर देर शाम तक एक दूसरे से मिलने का सिलसिला जारी रहा।
ReplyForward |