1962 भारत-चीन युद्ध के हीरो शहीद जसवंतसिंह रावत का बलिदान दिवस सेना और स्थानीय जनता ने मनाया।
आज कैन्ट बोर्ड क्लेमेनटाउन और सेना के साथ मिलकर 1962 की लड़ाई के हीरो शहीद जसवंतसिंह रावत(महावीर चक्र विजेता) का बलिदान दिवस क्लेमेनटाउन में सेना ने और स्थानीय जनता ने सैनिक सम्मान के साथ मनाया।इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली जी और स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर रवि डिमरी ने जसवंतसिंह रावत की प्रतिमा पर रीथ चढ़ाकर उनको नमन किया।साथ ही गढ़वाल रेजिमेंट के जवानों ने गारद सलामी दी।और गढ़वाल रेजिमेंट के बैंड ने सैन्य धुन बजाई।इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली जी और ब्रिगेडियर रवि डिमरी ने शहीद जसवंतसिंह रावत के परिवार के दो लोगो को शॉल ओढ़ाकर ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।विधायक विनोद चमोली ने ब्रिगेडियर रवि डिमरी से कैन्ट के सिविल क्षेत्रों में विकास कार्य को लेकर चर्चा की।और इंद्रपुरी फार्म के लोगो को आने जाने के रास्ते को खोलने का आग्रह किया।जिस पर ब्रिगेडियर रवि डिमरी ने कहा कि वह जल्दी ही इस पर निर्णय लेंगे।शहीद जसवंतसिंह रावत की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाने वालों में कैन्ट उपाध्यक्ष भूपिंदर कंडारी,केंद्रीय शिक्षा मंत्री रामेश पोखेरियाल निशंक के सांसद प्रतिनिधि महेश पाण्डे, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार,बीना नौटियाल,टेक बहादुर,नरेंद्र रावत,मोहमद यासीन,डी पी बडोनी,कैप्टेन एस एस राठौर,उमराव गुसाईं।