- हरिद्वार पुलिस की तावड़तोड छापेमारी
- सट्टा सामग्री के साथ 2 अभियुक्त दबोचे 6 बाइक बरामद, फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
- कच्ची शराब तस्कर भी आया गिरफ्त में, 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद
हरिद्वार 18 जनवरी 23, अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान 2 अभियुक्तों को अवैध सट्टा सामग्री के साथ दबोचा गया मौके से फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। साथ ही मौके से 6 मोटर साईकिल बरामद की गई।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अशरफ पुत्र असगर निवासी अंबूवाला पथरी और अनुज पुत्र ईशम सिंह निवासी झाबरी पथरी।
अभियुक्तों से बरामद सामान– 6 बाइक, सट्टा सामग्री और नगदी आदि।
फरार अभियुक्त राजू पुत्र पप्पू निवासी झाबरी पथरी, अनूप निवासी उपरोक्त और कल्लू निवासी धनपुरा, पथरी।