- 21 अप्रैल को होने वाले 68 पर वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव के उपलक्ष में प्रातः ध्वजावतरण के समय कम से कम लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा
- मंदिर में पूर्व में 108 ब्राह्मणों द्वारा किया जाने वाला दुर्गा अनुष्ठान, इस बार 54 ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा
- रात्रि कर्फ्यू के कारण अष्टमी की रात्रि होने वाला मां भगवती का जागरण भी कैंसिल कर दिया गया है
देहरादून, कालिका माता मंदिर समिति में 68 वां वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव के उपलक्ष में सभी कार्यक्रम सूक्ष्म कर दिए गए हैं जिस प्रकार मंदिर में पूर्व में 108 ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा अनुष्ठान किया जाता था इस बार 54 ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा. प्रातः एवं साये काल होने वाली मां जगदंबा जी की आरती मैं सीमित लोगों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. श्री सिंदुरिया हनुमान मंदिर में भी इसी प्रकार की योजना को के तहत काम किया जाएगा मंदिर में कम से कम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा वह बार-बार एनाउंसमेंट किया जाएगा कि सभी लोग उचित दूरी बनाए रखें और मार्क्स पहन कर रखें बिना मास्क व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. 17 अप्रैल 2021 से होने वाले तीन दिवसीय शक्तिमान सम्मेलन को प्रातः कालीन सत्र में ही किया जाएगा उसमें भी कम से कम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा 21 अप्रैल को होने वाले 68 पर वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव के उपलक्ष में प्रातः ध्वजावतरण के समय कम से कम लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. सायं काल 6:05 पर गीता मनीषी संत ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा. रात्रि कर्फ्यू के कारण अष्टमी की रात्रि होने वाला मां भगवती का जागरण कैंसिल कर दिया है मंदिर समिति मण्डली प्रमोद श्री वात्सव जी द्वारा माता की चौकी होगी. संजय आनंद प्रचार मंत्री