देहरादून, 11 नवम्बर बुधवार को प्रदेश में 783 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना से छह लोगों की मौत भी हुई है। हैरानी की बात यह है कि हेमवतीनंदन बेस हास्पिटल श्रीनगर में कोरोना से एक ही दिन में पांच मौत हुई हैं। एक मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है। 471 संक्रमितों की रिकवरी भी हुई है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66788 पहुंच गई है। इनमें से 60900 का उपचार हुआ है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 1086 हो गई है। आज 11608 लोगों का सैंपल नेगेटिव आया है। अभी 15833 सैंपलों के परिणामों का इंतजार है। बुधवार को पर्वतीय जिलों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ गई है।
आज प्रदेश में सबसे अधिक 227 कोरोना संक्रमित देहरादून में पाये गए हैं। अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में नौ, चमोली में 73, चंपावत में सात कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार में 55, नैनीताल में 71, पौड़ी गढ़वाल में 108, पिथौरागढ़ में 53, रुद्रप्रयाग में 61, टिहरी गढ़वाल में 55 संक्रमित मिले हैं। उधमसिंहनगर में 37 और उत्तरकाशी में नौ संक्रमित मिले हैं।
बुधवार को छह लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में एक मौत हुई है। वहीं हेमवती नंदन बहुगुणा बेस हास्पिटल श्रीनगर में पांच मौते हुई हैं। ऐसा पहली मर्तबा है जब एचएनबी बेस हास्पिटल श्रीनगर में एक दिन में कोरोना से पांच मौत हुई हैं। इसको लेकर पर्वतीय क्षेत्र में थोड़ा भय का वातावरण है। पर्वतीय जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल भी रहा है। आज पौड़ी, नैनीताल, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ में संक्रमितों की तादाद काफी बढ़ी हुई है।