देहरादून/ऋषिकेश 10 मई, आज सोमवार को 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत के उद्घाटन केअवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को आज अपने ही विधानसभा क्षेत्र लोगों ने अग्रवाल को वैक्सीनेशन की लाइन में लगी एक महिला ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। ऋषिकेश में लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
दरअसल, प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश स्थित टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण की शुरुआत करने आना था, आज सुबह से कोतवाली के समाने प्राथमिक विद्यालय में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी थी। इसके लिए लोगों ने कल से ही ऑनलाइन पंजीकरण करा रखा था। जहां अपनी बारी का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोग वहां सुबह से लाइनों में लगे थे आज सुबह लोग ठीक नौ बजे वैक्सीनेशन स्थल पर पहुंच गए। लोगों को बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करने आ रहे हैं। लोगों को बार-बार यह कहा जा रहा था कि जब तक फीता नहीं कटेगा, तब तक टीकाकरण का शुभारंभ नहीं होगा। जिसके बाद लोगों का धैर्य भी जवाब दे गया उनके आने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। लिहाजा जैसे ही काफी देर बाद जैसे ही प्रेमचंद अग्रवाल अपने पूरे लाव लश्कर के साथ टीकाकरण स्थल पहुंचे तो लोगों का धैर्य भी जवाब दे गया, उनको देखकर लाइन में खड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वहां मौजूद महिला ने प्रेमचंद अग्रवाल को खूब बुरा भला कहा और जमकर खरी खोटी सुनाई। लोगों का कहना था कि नेताओं को फोटो खिंचवाने से फुर्सत नहीं मिल रही है। जबकि टीकाकरण के लिए लोग सुबह से लाइनों में खड़े हैं इसके बाद चुप चाप प्रेमचंद अग्रवाल वहां से चले गए।
देखें वीडियो