- कोरोना कफ्र्यू में नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट व क्लेमेन्टाउन के साथ-साथ अब नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर, विकासनगर तथा मसूरी क्षेत्र में भी प्रभावी रहेगा।
- कोराना कफ्र्यू के दौरान फल, सब्जी, बेकरी, डेरी, मीट-मछली वैध (लाईसेंसधारी), राशन, सस्ता गल्ला, पशुचारा, तथा अण्डे की दुकाने अब मध्यान्ह 2 बजे तक ही खुली रह सकेंगी
देहरादून 28 अप्रैल, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनमानस से अनुरोध किया है कि कोविड कफ्र्यू का पूर्ण अनुपालन करें अनावश्यक ना घूमें, उन्होंने कहा आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित सभी दुकानें खुली हुई हैं सामग्री लेते समय भीड़-भाड़ ना लगाएं, मास्क का उपयोग करें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने युवाओं से विशेषकर अनुरोध किया कि अपने लिए एवं अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों एवं बच्चों का ध्यान रखते हुए अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें। उन्होंने समस्त जनमानस से कोविड कफ्र्यू को सफल बनाते हुए गाइडलाईन का पालन करें तथा कोविड सकं्रमण की चैन तोड़ने में जिला प्रशासन को सहयोग की अपेक्षा की है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट व क्लेमेंटाउन क्षेत्रान्तर्गत 26 अप्रैल की सांय सांय 7 बजे से 3 मई 2021 प्रातः 5 बजे तक प्रभावी कोरोना कफ्र्यू सम्बन्धी पूर्व आदेश 25 अप्रैल व संशोधित आदेश 26 अप्रैल में जन सुरक्षा हित में आंशिक संशोधन करते हुए कोरोना कफ्र्यू में नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट व क्लेमेन्टाउन के साथ-साथ अब नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर, विकासनगर तथा मसूरी क्षेत्र में भी प्रभावी रहेगा। कोराना कफ्र्यू के दौरान फल, सब्जी, बेकरी, डेरी, मीट-मछली वैध (लाईसेंसधारी), राशन, सस्ता गल्ला, पशुचारा, तथा अण्डे की दुकाने अब मध्यान्ह 2 बजे तक ही खुली रह सकेंगी।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने पाॅजिटिव मामले प्राप्त हो रहे हैं उन सभी को होमआयशोलेशन किट हरहाॅल में उपलब्ध कराई जाए साथ ही उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कल सभी उप जिलाधिकारी एवं चिकित्साधिकारी पूर्ण विवरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी तहसीलदारों के माध्यम से कन्टेंनमेंट जोन की जांच करवाना सुनिश्चित करें। समय से रिपोर्ट प्राप्त ना होने सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समय से रिर्पोट सम्बन्धित को उपलब्ध कराएं। उन्होंने आर्युेवेदिक अस्पताल राजपुर, सीमा डेन्टल हाॅस्पिटल ऋषिकेश, एम.सी.एच हास्पिटल जीएमएस रोड तथा डीआईएमएस अस्पतालों को डीसीएचसी बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सैम्पलिंग बढाने तथा टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होनंे बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण हेतु रजिस्टेªशन कार्य शुरू हो गया है इस हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद देहरादून के मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित मैरीविल स्टेट बार्लोगंज मसूरी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी को शिकायत प्राप्त हुई है कि प्राईवेट एम्बुलेंस द्वारा लोगों से मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है इस जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्राईवेट एम्बुलेंस अपने-अपने वाहनों में स्थान एवं समय के अनुसार डिस्पले चार्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करेंगे साथ ही परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि वे ऐसे प्राईवेट एम्बुलेंसों की चैकिंग करते हुए ज्यादा किराया लेने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि जनपद में अभी तक अस्पताओं को 2147 एवं आम नागरिकों 907 सिलेण्डर वितरित किए गए तथा 140 सिलेण्डर रिफिल के लिए स्टाॅक में है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2329 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 57934 हो गयी है, जिनमें कुल 39732 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 16397 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 10360 सैम्पल भेजे गए। हैं। जनपद में आज 42469 व्यक्तियों का कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया जिसमें 157 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग लेने के निर्देश दिए गए। आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 1238 व्यक्तियों के चालान किए गए।