देहरादून, 10 जनवरी, देश के 7 राज्यों में बर्ड फ्लू अपने पैर पसार चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में भी पक्षियों के मरने की सूचना आ रही है। बर्ड फ्लू को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग सतर्क हो गया है। महानिदेशक चिकित्सा डॉक्टर अनीता उप्रेती ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। बर्ड फ्लू को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाने को भी कहा गया है।
महानिदेशक डॉ अनिता उप्रेती ने सभी सीएमओ को जारी आदेश में कहा है कि वे ज़िला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम गठित करें। इस टीम में वेटेरिनरी अधिकारियों को शामिल किया जाए। वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, पशुधन प्रसार विभाग,पंचायती राज विभाग और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ तालमेल बिठाकर बैठकें की जाए। एंटीवायरल औषधियों का मुक्कमल इंतज़ाम किया जाए। पीपीई किट्स और एन 95 मास्क की व्यवस्था कर ली जाए। अगर कहीं भी बड़ी संख्या में मुर्गियों या पक्षियों के हताहत होने की सूचना मिले तो फौरन आईडीएसपी को ईमेल किया जाए।
related news