देहरादून, 27 नवम्बर द्वितीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिवालय डेंजर्स ने सागर कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत एलआईसी डीओ देहरादून को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में एजुकेशन स्पोर्ट्स इलेवन ने डीजी हेल्थ को पांच विकेट शिकस्त दी।
दून क्रिकेट एकेडमी कुआंवाला में चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को एलआईसी डीओ देहरादून व सचिवालय डेंजर्स के बीच पहला मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलआईसी की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। अनूप बिष्ट ने 28 व आदित्य थालियाल ने नाबाद 35 रन बनाए। सचिवालय डेंजर्स के लिए सागर कुमार ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में सचिवालय डेंजर्स ने 16 ओवर में पांच विकेट खेकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सागर कुमार ने 52 व सतेंद्र रावत ने 14 रन की पारी खेली। एलआईसी के अनूप बिष्ट ने दो विकेट चटकाए। दूसरे मैच में डीजी हेल्थ ने पहले खेलते हुए निर्धारित 18 ओवर में आठ विकेट खोकर 150 रन बनाए। जगजीत रमोला ने 54, सचिन रमोला ने 33 व अर्पित राठी ने 31 रन बनाए। एजुकेशन स्पोर्ट्स इलेवन के महिपाल लिंगवाल ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में एजुकेशन स्पोर्ट्स इलेवन ने 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 151 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। कुलदीप ने 49, प्रभात ने 39 व महिपाल लिंगवाल ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।