देहरादून, 11 नवम्बर यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के बीच हुए 11 वें द्विपक्षीय वेतन समझौते के तहत बैंककर्मियों के वेतन-भत्तों व कुछ अन्य देयताओं में कुल 15 फीसदी की वृद्धि का करार राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न हुआ। बैंककर्मि.यों के बेसिक वेतन में महंगाई भत्ते को विलीन करके बेसिक वेतन को लगभग डेढ़ गुना कर दिया गया है। इसी 15 प्रतिशत की वृद्धि में मकान भत्ता, शहरी भत्ता, हिल अलाउंस और अन्य भत्ते भी शामिल हैं। इस 15 फीसदी सकल वृद्धि में पीएफ व पेंशन के प्रावधान व कटौती भी शामिल हैं। अनुमान है कि आयकर की कटौती के बाद कुल दस फीसदी की अधिकतम नगद प्राप्ति संभव होगी। यह समझौता 1 नवंबर 2017 से लागू होगा। इस समझौते के संपन्न होने पर बैंककर्मियों ने खुशी जताई है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के सभी प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय स्तर पर यूएपबीयू के नेताओं द्वारा इस समझौते को कोरोना महामारी के बीच भी लगातार मुंबई जाकर इस समझौते को अंजाम देने पर मुबारकबाद दी है। उत्तराखंड यूएपबीयू के प्रतिनिधियों में समदर्शी बड़थ्वाल, प्रमोद रंजन कुकरेती, सीके जोशी, कमल तोमर, अनिल जैन, टीएस पंक्ति, एलएम बडोनी, आरपी शर्मा, वीके जोशी, सुधीर रावत, जीएस नेगी, शार्दूल ढौंडियाल, नवीन कुमार, विकास संघरे ने आपसी एकता और संघर्ष के लिएबैंककर्मियों को बधाई दी है।