- जिले के 12 सब इंस्पेक्टरों में तीन महिला सब इंस्पेक्टरो को क्रमश: थाना सहसपुर, कोतवाली विकासनगर तथा शिकायत जाँच प्रकोष्ठ देहरादून भेजा गया है
- ग्रामीण क्षेत्र में गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु एसओजी का भी गठन किया गया है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर को और तीन कॉन्स्टेबल भी एसओजी में ट्रांसफर किए गए हैं
देहरादून 22 मार्च, आज सोमवार को एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा निम्न उप निरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किये गए। आज सोमवार को एसएसपी देहरादून के कार्यालय से एक स्थानांतरण लिस्ट जारी हुई है जिसमें कहा गया है कि निम्नलिखित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को तत्काल प्रभाव से उनके सम्मुख थाना पर स्थानांतरण नियुक्त किया जाता है। सम्बंधित उप निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान हेतु रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु एसओजी का भी गठन किया गया है जिसमें एक उपनिरीक्षक/ आरक्षी नागरिक पुलिस को तत्काल प्रभाव से एसओजी ग्रामीण में स्थानांतरित नियुक्त किया जाता है इसके अलावा तीन कॉन्स्टेबल भी एसओजी में ट्रांसफर किए गए हैं इन्हें भी कहा गया है कि तत्काल नवनियुक्त नियुक्ति स्थान हेतु रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।