लखनऊ 2 मार्च, उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की वर्ष 2005 की फर्जी और मार्कशीट मे छेड़ छाड़ वाली बीएड की डिग्रीयों पर प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी कर रहे 812 शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 812 शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।पूर्व में बेसिक शिक्षा विभाग 201 शिक्षकों की सेवा समाप्त और 199 के खिलाफ एफआईआर करा चुका है। दरअसल, ये शिक्षक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की बीएड डिग्री के आधार पर चयनित हुए थे और 26-फरवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकी डिग्रियां फर्ज़ी करार दी थीं। हालांकि शासन ने कहा है कि इन शिक्षकों से रिकवरी की कार्रवाई नहीं की जाएगी। हाईकोर्ट ने जिन अभ्यर्थियों ने मार्कशीट मे छेड़ छाड़ की हैं उनके संबंध में आगरा विश्वविद्यालय को चार महीने में निर्णय लेने का समय दिया है।