-
कोविड-19 के चलते इस वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन
-
सोशल मीडिया, विश्वविद्यालय वेबसाइट और दूरदर्शन पर समारोह का होगा लाइव प्रसारण
श्रीनगर गढ़वाल 18 नवम्बर, हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के एक दिसंबर को आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में 60 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। कोविड-19 के चलते इस वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा तथा सोशल मीडिया, विश्वविद्यालय वेबसाइट और दूरदर्शन पर समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
गुरुवार को दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. योगेन्द्र नारायण करेंगे। यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि होंगे। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में किया जाएगा। समारोह में विजिटर द्वारा नामित सदस्य, विश्वविद्यालय कार्य परिषद् के सदस्य, विभिन्न स्कूलों के डीन, कुलसचिव एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
बैठक में दीक्षांत समारोह आयोजन समिति के संयोजक प्रो आरसी रमोला, प्रो वाईपी रैवानी, प्रो इंदु खण्डूरी, प्रो एमएम सेमवाल, डॉ विजय कुमार ज्योति, आशुतोष बहुगुणा, मोहन नैथानी, डॉ सुभाष चन्द्र, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ नरेश राणा, डॉ लक्ष्मण सिंह कण्डारी, डॉ. नागेंद्र रावत और डॉ. नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
आयोजन समिति की बैठक में बताया गया कि जिन छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में पीजी अथवा एमफिल उत्तीर्ण किया हो या 15 नवम्बर 2019 के बाद पीएचडी हासिल की, वे दीक्षांत समारोह में भाग ले सकते हैं। दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन प्रतिभाग करने के लिीए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पोर्टल http://online.hnb.ac.in/ पर एक हजार रुपये के शुल्क के साथ पंजीकरण करना होगा। दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन प्रतिभाग करने के लिए 22 नवम्बर तक पंजीकरण हो सकेंगे। प्रतिभाग करने के विद्यार्थियों को वांछित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक में अंकित करनी होगी। ऑनलाइन दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने के इच्छुक विद्यार्थियों को पंजीकरण के पश्चात पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा।