देहरादून 12 अप्रैल, छात्र/छात्राओं को कोविड-19 महामारी के इस महा संकट मे महामारी को देखते हुए कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला विद्यालय देहरादून के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने सेवित क्षेत्र के
छात्र/छात्राओं को कोविड-19 महामारी के इस महा संकट मे महामारी के चलते हुए, विभागीय आदेश अनुसार कि कक्षा 6, 7, 8 एवं कक्षा 9, 11 के छात्र/छात्राएं शिक्षण हेतु विद्यालय नहीं आएंगे, कोविड-19 के एस ओ पी को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राएं परिषदीय परीक्षा 2021 को देखते हुए छात्र हित में विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और वर्तमान समय में नये शैक्षिक शत्र को 15 अप्रैल 2021के से आरंभ कर दिए जाने के आदेश भी मिले हैं।
इसके चलते इस नए सत्र में प्रवेश से पहले छात्रों का परीक्षा फल घोषित किया जाना था,
इस के संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने विद्यालय परिवार के साथ आपसी विचार विमर्श के बाद रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं ऑनलाइन प्रवेश की कार्य योजना बनाई। जिसके अनुसार छात्र/छात्राओं का रिजल्ट कार्ड एवं विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य /शिक्षक कर्मचारी/द्वारा उनकी मोहल्लों में किया जाएगा विद्यालय द्वारा चार काउंटर निम्न क्षेत्रों में बनाये गए।
पथरिया पीर, इंदिरा कॉलोनी, बद्रीनाथ कालोनी/कालिदास रोड तथा बकरालवाला
इस कार्य योजना पर अमल करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार तथा क्षेत्रीय प्रतिनिधि के साथ छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखते हुए सभी कक्षा की परीक्षा फल वितरित किये।
तय कार्यक्रम अनुसार बद्रीनाथ कालोनी के बूथ में स्थानीय पार्षद सतेंद्र नाथ, प्रेमचंद सुंदरियाल, जानवी भट्ट, दुष्यंत कुमार तथा त्रिभुवन सिंह नेगी द्वारा पुस्तके व परीक्षा फल छात्र छात्राओं को वितरित की गयी।
सुशीला बलूनी चौक मे उत्तराखंड आंदोलनकारी सुशीला बलूनी, लोकानंद जोशी, हेमलता रावत तथा अर्चना नेगी द्वारा पुस्तके व परीक्षाफल छात्र छात्राओं को वितरित की गयी। लसियाल चौक में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनमोहन बहुगुणा, वीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, मनीषा त्रिपाठी द्वारा वितरित किए गए। न्यू कैंट रोड साला वाला के बूथ में प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आनंद सिंह खत्री तथा जितेंद्र कुमार द्वारा सेवित क्षेत्र के छात्र छात्राओं को पुस्तके व परीक्षा फल वितरित किए गए। इन बूथों में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया भी संपादित की गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सत्येंद्र नाथ पार्षद, सुशीला बलूनी एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।