चमोली। “ऑपरेशन लगाम” के अंतर्गत श्री बद्रीनाथ धाम में हुड़दंग करने वाले 4 युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही की।
श्री बद्रीनाथ धाम की पवित्रता एवं धार्मिक गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन लगाम” अभियान के अंतर्गत थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस द्वारा मंदिर परिसर में हुड़दंग कर रहे चार युवकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई है। मंदिर परिसर में गश्त के दौरान चार युवक धार्मिक स्थल की गरिमा के विपरीत व्यवहार करते पाए गए। ये युवक मंदिर क्षेत्र में अनुशासनहीनता, शोरगुल व अनुचित व्यवहार कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों ने अपना नाम कुलदीप सिंह निवासी अमृतसर पंजाब, मंजीत निवासी ग्राम बामणी गांव, आशुतोष उनियाल निवासी ग्राम बामणी गांव, नितिन भट्ट, निवासी बामणी गांव बताया। पुलिस द्वारा सभी युवकों को मौके पर पकड़कर थाना लाया गया एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई। थाना प्रभारी बद्रीनाथ ने बताया कि “धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। धाम में अनुशासन एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना सभी का दायित्व है।”