देहरादून। थाना रायवाला पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मारपीट, लूट की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 17 फरवरी को थाना रायवाला पर मनोज सिंह चौहान वन दरोगा मोतीचूर राजाजी टाइगर रिजर्व रायवाला ने अभियुक्तगणों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियो के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन कर ले जाने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध सख्या – 32/25 धारा 118(1)/132/309(1) बीएनएस व 2/27/35(7)/51 वन्यजीव (संरक्षण अधिनियम ) 1972 संसोधित 2022 व 2/26 (घ) भारतीय वन ( उत्तराचल संसोधन ) अधिनियम 2001 बनाम नाहर सिहं आदि पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में टीम गठित कर अभियुक्तो के संबंध में सुरागरसी, पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज मुखबिर की सूचना पर गोडविन होटल के निकट स्थित प्लाटिंग के पास से अभियुक्त नाहर सिहं पुत्र स्व0 बुद्धी सिहं निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 65 वर्ष को घटना में लूटे गये मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।