हरिद्वार, 2 अक्टूबर 22 वादी गुलाम हुसैन पुत्र शफी निवासी गुर्जर बस्ती थाना पथरी जिला हरिद्वार की बीती 30 सितम्बर 22 की तहरीर में अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार को लेकर थाना पथरी पर मुकदमा अपराध संख्या 537/2022 धारा 363 भादवी बनाम रियाज पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम गैंडी खता थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना महिला एसआई प्रीति नेगी के सुपुर्द की गई। 1 अक्टूबर 22 को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पथरी पर उपस्थित हुई वह अपने साथ घटित घटना के संबंध में बताया गया, जिस पर पीड़िता के बयान अंकित किए गए वह बयानों के आधार पर मुकदमें में धारा पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण तत्काल रवाना होकर उक्त तिथि को ही मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रियाज पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम गैंडी खाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए स्थान गुज्जर बस्ती की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिसको समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रियाज पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम गैंडी खाता थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई प्रीति नेगी, कॉन्स्टेबल प्रदीप पवार और कॉन्स्टेबल जयपाल आदि।