- चोरी की एक्टिवा के साथ शातिर वाहन चोर को 24 घंटे में कैंट पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
देहरादून 4 जून, महिला शिकायतकर्ता उर्वशी चंद्र ठाकुर पुत्री श्रीचंद्र चंद निवासी प्रेम नगर देहरादून द्वारा बीती 3 जून को अपनी काले रंग की स्कूटी जो शिकायतकर्ता द्वारा करीब 10 दिन पहले खरीदी गई थी को बीती 1 जून को परफेक्ट सैलून कैंट से चोरी हो जाने के संबंध में थाना कैंट पर 3 जून को प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना कैंट पर तत्काल मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में एसपी क्राइम व एसपी सिटी एवं सीओ डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट महोदय के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
जिस के क्रम में सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्धों से पूछताछ मुखबिर की सूचना पर 3 जून को चेकिंग के दौरान बिंदाल क्षेत्र से अभियुक्त समीर पुत्र राय अवनींद्र बहादुर निवासी इंद्र विहार थाना कैंट जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई एक एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त- समीर पुत्र राय अवनींद्र बहादुर निवासी इंद्र विहार राजेंद्र नगर थाना कैंट उम्र 30 वर्ष।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान- एक स्कूटी रंग काला बिना नंबर की मुकदमें से संबंधित कुल कीमत ₹1 लाख 30 हजार
मार्गदर्शक अधिकारी- सरिता डोभाल एसपी सिटी और अभिनय चौधरी सीओ डालनवाला देहरादून।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम- संपूर्णानंद गैरोला इंस्पेक्टर इंचार्ज थाना कैंट, एसआई देवेंद्र गुप्ता थाना कैंट( विवेचक), कॉन्स्टेबल हर्षवर्धन, कॉन्स्टेबल विशालऔर होमगार्ड सतीश।