- दिन दहाड़े पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त व एक विधि विवादित किशोर व एक विधि विवादित किशोरी को मय स्कूटी मय लूटे गये पर्स व माल के साथ किया गया बरामद
देहरादून 28 दिसम्बर, शिकायतकर्ता शिवानी गजवान पुत्री स्व सतपाल गजवान निवासी- 15 रैस्ट कैम्प, त्यागी रोड, जनपद देहरादून का बीती 27 दिसम्बर को प्रार्थना पत्र बाबत स्कूटी सवार अज्ञात दो लड़के व एक लड़की द्वारा पीछे से शिकायतकर्ता का कंधे पर रखा पर्स छीन लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना में तत्काल मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। एसएसपी देहरादून एवं एसपी सिटी के द्वारा घटना का अनावरण हेतु आदेश जिसके उपरान्त सीओ डालनवाला व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण हेतु कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। 28 दिसम्बर को एसआई पंकज महिपाल मय एसआई सुरेन्द्र सिंह राणा मय हमराह कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, महिला कॉन्स्टेबल फाईम के मुकदमा उपरोक्त में तलाश माल-मुल्जिम में रवाना होकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए कम्पानी चौक पर पहुंचे तो मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि जिन स्कूटी सवार लड़कों और लड़की ने कुछ दिनों पहले रेसकोर्स से पर्स छीनने की घटना को अंजाम दिया है वो दोनों लड़के व एक लड़की उसी काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवा से चन्दन नगर रोड से इसी तरफ आने वाले हैं और दोबारा किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर यकीन कर पुलिसकर्मी गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज के गेट पर जाकर चन्दन नगर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग करने लगे कि थोड़ी ही देर में सामने बन्नू चौक की ओर से एक काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवा उनकी ओर आती दिखाई दी जिसमें दो लड़के और एक लड़की बैठी थी जोकि पुलिस बल को वाहन चैकिंग करता देख स्कूटी चालक ने तुरन्त स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास किया परन्तु अन्य वाहनों की आवाजाही के कारण स्कूटी चालक स्कूटी मोड़ नहीं पाया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस बल द्वारा तुरन्त हरकत करते हुए दौड़कर स्कूटी को मय स्कूटी सवारों सहित गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज के गेट से 20 से 30 कदम दूर चन्दन नगर की ओर जाने वाले सड़क पर मौके पर पकड़ लिया जिस पर स्कूटी चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम अमन अरोड़ा पुत्र दीपक अरोड़ा निवासी- 88/89 डांडीपुर मौहल्ला मन्नूगंज, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष बताया। चूंकि स्कूटी चालक व पिछली सीट पर बैठी लड़की विधि विवादित किशोर व किशोरी हैं जिस पर चौकी आराघर से महिला कॉन्स्टेबल मीतू शाह को सादे वस्त्रों में मौके पर बुलवाया तथा कॉन्स्टेबल सुनील कुमार को सादा वस्त्रों में आने को कहा गया। थोड़ी देर में कॉन्स्टेबल सुनील कुमार व महिला कॉन्स्टेबल मीतू शाह मौके पर सादे वस्त्रों में पहुंचे फिर कॉन्स्टेबल सुनील कुमार द्वारा विधि विवादित किशोर की जामा तलाशी ली तो पहनी जीन्स की सामने की दाहिनी जेब से कुल 6 सौ रुपये बरामद हुये तथा महिला कॉन्स्टेबल मीतू शाह द्वारा विधि विवादित किशोरी की जामा तलाशी ली तो पहनी जीन्स की सामने की बायीं जेब से 5 सौ रुपये बरामद हुये तथा अभियुक्त अमन अरोड़ा की जामा तलाशी ली गयी तो पहनी लोअर की सामने की दाहिनी जेब से 4 सौ रुपये बरामद हुये। पकडे व्यक्ति अमन व विधि विवादित किशोर/किशोरी से स्कूटी मोड़कर भागने का कारण पूछा तो तीनों द्वारा माफी मांगते हुए कहा गया कि सर हमने कुछ दिनों पहले यहीं रेसकोर्स से दिन के समय इसी स्कूटी में आकर पैदल चल रही एक लड़की का पर्स उसके कंधे से छीना था और भाग गए थे। स्कूटी को विधि विवादित किशोर चला रहा था और अभियुक्त अमन उपरोक्त और विधि विवादित किशोरी पीछे बैठे थे। लूटे पर्स के अन्दर हमें लगभग 3 हजार रुपये व एक आधार कार्ड मिला फिर हमने पैसे आपस में बांटे। आज हम फिर यहां किसी का पर्स लूटने आये थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्त अमन उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के कागजात तलब किये तो कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया जिस सम्बन्ध में घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को कब्जे पुलिस लेकर अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में पृथक से कार्यवाही की गयी। अभियुक्त अमन उपरोक्त व विधि विवादित किशोर/किशोरी को आज दिनांक 28 दिसम्बर को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अमन अरोड़ा पुत्र दीपक अरोड़ा निवासी- 88/89 डांडीपुर मौहल्ला मन्नूगंज, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष, विधि विवादित किशोर उम्र 17 वर्ष और विधि विवादित किशोरी उम्र 16 वर्ष।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल एक काले रंग स्कूटी बिना नम्बर प्लेट, एक आधार कार्ड और कुल 15 सौ रुपये नकद
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई पंकज महिपाल चौकी इंचार्ज आराघर, एसआई सुरेन्द्र सिंह राणा, कॉन्स्टेबल किरण (एसओजी देहरादून), कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल विजय सिंह, कॉन्स्टेबल भगवान सिंह कठैत, महिला कॉन्स्टेबल मीतू शाह और महिला कॉन्स्टेबल फाईमा परवीन कोतवाली डालनवाला देहरादून।