24.9 C
Dehradun
Saturday, July 5, 2025

देहरादून में पत्नी की हथौड़ी मार कर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

देहरादून 19 दिसंबर, रंजीत सिंह साह पुत्र गुलाब सिंह साह निवासी ने बीती 17 दिसंबर  को फोन द्वारा सूचना दी की उसकी बहन पिंकी उम्र 26 वर्ष का विवाह 10 साल पहले कृष्ण साह के साथ वर्ष 2010 में बात हुआ था जिनके तीन बच्चे हैं 1 लड़की और 2 लड़के है, जो वर्तमान में विद्या विहार सोडा सरोली थाना रायपुर क्षेत्र में रह रहे थे। मेरी बहन से 16 दिसंबर को फोन से मेरी बात हुई तो उसने बताया कि उसे उसके पति कृष्ण साह ने उसके साथ कुछ दिन पहले मारपीट की और हथौड़े से पेट और पीठ पर वार किए हैं, जिससे उसकी हालत बहुत खराब है और उसे लगता है कि वह मरने वाली है व अब नही बचेगी। कुछ देर बाद मेरी बात मेरी भांजी से हुई जिसने बताया कि मामा मम्मी हिल डुल नहीं रही है।

मिली सूचना पर एसएसपी देहरादून व एसपी सिटी तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के घटनास्थल विद्या विहार सोडा सरोली पहुंचे जहां पहुंचकर पाया कि पिंकी देवी घर में मृत अवस्था में पड़ी है मौके पर क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी भी पहुंचे। मौके पर मृतका का पति कृष्णा साह व उनके तीन बच्चे मौजूद मिले जिनसे पूछताछ करने पर मृतका के पति कृष्णा साह ने बताया कि 13 दिसंबर को उसकी पत्नी पिंकी सीढ़ियों से गिर गई थी, जिसे उनके द्वारा प्राइवेट डॉक्टर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में दिखाया गया था पेट में चोट लगने के बाद ही उनकी पत्नी बार-बार उल्टी कर रही थी जिसके बारे में डॉक्टर द्वारा बताया कि पेट में चोट के कारण उनकी पत्नी का कभी भी हार्ट फेल हो सकता है । तीनों बच्चों से पुलिस बालकल्याण अधिकारी महिला एसआई मालिनी द्वारा पूछताछ करने पर बच्चों के द्वारा भी उनके माता की सीढ़ियों से गिरकर चोट आना बताया बच्चे बहुत ज्यादा घबराए हुए थे। शव को कब्जे पुलिस लेकर 17 दिसंबर को पंचायत नामा भरकर पैनल से पीएम कराने हेतु भेजा गया तथा पीएम की वीडियोग्राफी कराई गई मृतिका के तीनों बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी बूब के समक्ष प्रस्तुत कराकर उनके संरक्षण में दिया गया। आज 19 दिसंबर को मृतका के भाई रंजीत कुमार थाना रायपुर आए जिनके द्वारा उक्त घटना के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना रायपुर पर मुकदमा बनाम कृष्ण कुमार साह दर्ज किया गया । वादी रंजीत कुमार द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके जीजा कृष्णा साह शादी के पश्चात से ही उनकी बहन के साथ मारपीट किया करता था उनकी बहन ने कई बार बताया था कि उसका पति उसकी हत्या करना चाहता है 13 दिसंबर को भी मेरे जीजा ने मेरी बहन की हत्या करने के लिए उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस द्वारा मृतका पिंकी देवी की पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमें उनके पेट में अंदरूनी गंभीर चोट के कारण मृत्यु होना पाया गया। तथा अन्य परीक्षण के लिए मृतिका का विसरा संरक्षित किया गया है। पीएम कर्ता चिकित्सक से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतिका के पेट में आई अंदरूनी चोट हथौड़ी से आ सकती है विवेचना में पर्याप्त आए गए साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त कृष्णा साह को सोडा सरोली मोटर मार्ग से आज गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त कृष्ण साह से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी पत्नी हर छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा किया करती थी। उसके द्वारा बताए गए काम को सही प्रकार से नहीं करती थी जिसके चलते आए दिन वह अपनी पत्नी से परेशान हो चुका था। सोडा सरोली में पानी नहीं आ रहा था जिसके लिए कुछ दूरी पर स्थित पानी लाना पड़ रहा था । जिसके लिए मैंने अपनी पत्नी को पानी लाकर मेरे व बच्चों के कपड़े धोने वह कमरे में पोछा लगाने व बर्तनों को साफ करने के लिए लगातार कह रहा था लेकिन 13 दिसंबर को जब मैं मिस्त्री के कार्य से शाम को 7 बजे आया तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी ने कोई भी काम नहीं किया है। मैंने इस बात के लिए अपनी पत्नी को डांटा जिस पर वह मुझसे झगड़ा करने लगी जिस पर मैंने उससे अपना पल्ला झाड़ने के लिए उसके पेट में हथौड़ी से कई वार कर दिए। जिसमें वह बेहोश हो गई, मैंने सोचा वह मर गई है तथा मैं दूसरे कमरे में जाकर बच्चों को डराया धमकाया और कहा कि कोई भी पूछेगा तो बताना तुम्हारे मम्मी सीढ़ियों से गिर गई थी, जिसमें उसे चोट आई है। 14 दिसंबर कि सुबह मैंने देखा कि वह कि वह जिंदा है तो मैं उसे प्राइवेट डॉक्टर के पास रायपुर ले गया, जिन्होंने मुझे अच्छे हॉस्पिटल में दिखाने को कहा तो मैं उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर ले गया वहाँ बाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया व दवाई दिलवाई, जिसके बाद में उसे घर ले आया, लेकिन मेरी पत्नी लगातार पेट में दर्द होना बता रही थी, बार बार उल्टी करने लगी, जिसके बाद मैं 17 दिसंबर को मैंने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया जिसमें मुझे पता चला कि मेरी पत्नी के पेट के अंदर गंभीर घाव हो गया है और वह बचने वाली नहीं है, यह बात मेरी पत्नी को पता चल गई थी, जिस पर मेरी पत्नी मुझे कहने लगी कि मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस से करूंगी, पुलिस से गिरफ्तारी के डर से मैंने 16-17 दिसंबर की रात्रि में जब बच्चे सो गए तो मैंने घर में पहले से ही रखी नुवान के सीसी का इंजेक्शन अपनी पत्नी को मारने के लिए लगा दिया जिससे रात लगभग 3 बजे मेरी पत्नी मर गई, मैंने अपने बच्चों को उठाया और कहा कि तुम्हारी मम्मी मर गई है, कोई भी पूछे तो बताना किस सीढ़ियों से गिरने के कारण मरी है और उस बहुत जल्दी-जल्दी मैंने अपने साथ काम करने वाले मजदूरों को अंतिम संस्कार कराने के लिए बुला लिया था और बस भी बुक करा ली थी। तभी पुलिस आ गई, आज मुझे जानकारी हो गई थी की मेरा साला रिपोर्ट करने आ रहे है मै भागने की फिराक मे था, पुलिस नें पकड़ लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके मकान के पास झाड़ियों से आला कत्ल लोहे की हथौड़ी, नुवान की शीशी व इंजेक्शन बरामद किया गया। मृतका की पुत्री से पुनः पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि अपने पिता के डर से उन्होंने झूठ बोला था उनके पिताजी ने ही उनकी मां को हथौड़ी से मारा है। अभियुक्त मकान निर्माण का ठेकेदारी का कार्य करता है। जिसका सोडा सिरौली में अपना निजी मकान है आज दिनांक 19 दिसंबर 2022 को अभियुक्त को समक्ष न्यायालय के समय से पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त वीरेंद्र कुमार साह उर्फ कृष्णा पुत्र शंकर लाल शाह निवासी झिलमिल कॉलोनी सोडा सरोली थाना रायपुर, मूल निवासी ग्राम काशीबाड़ी थाना पलासी जिला अररिया बिहार।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल एक अदद लोहे की हथौड़ी, एक इंजेक्शन सीरिंज और जहर नुवान की शीशी

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ कुंदन राम, एसएसआई आशीष रावत, एसआई राजीव धारीवाल, महिला एसआई भावना, महिला एसआई मालिनी, कांस्टेबल मनीष कुकरेती, कांस्टेबल प्रेम पवार और महिला कांस्टेबल प्रभा आदि।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!