- हरिद्वार पुलिस की दो टूक, होली में हुड़दंग मचाया हवालात में रात काटनी तय
- पुलिस ने आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध एसडीएम व सीओ लक्सर के नेतृत्व में आयोजित की गयी गोष्ठी।
हरिद्वार 2 मार्च, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशित क्रम में आज गुरूवार 2 मार्च को पथरी पुलिस द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत फेरुपुर धनपुरा में एक गोष्टी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों के साथ होली पर्व को लेकर विचार-विमर्श किया गया। गोष्टी में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों को होली पर्व को सकुशल संपन्न व आपसी समन्वय से मनाने की अपील की गई।
गोष्टी में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों द्वारा होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपना सहयोग देने हेतु कहा गया। पुलिस और प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई कि होली में हुड़दंग किया या किसी भी तरह से सभी शांति व्यवस्था प्रभावित की तो उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
गोष्टी में उप जिलाधिकारी हरिद्वार, क्षेत्राधिकारी लक्सर , थानाध्यक्ष पथरी व चौकी प्रभारी फेरूपुर तथा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।