- दून में सत्यापन अभियान में थाना डालनवाला पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए करीब 700 मकानों का चैकिंग कर सत्यापन किया।
- सत्यापन ना कराने वाले 14 मकान मालिकों के खिलाफ कुल 1 लाख 40 हजार रुपये का चालान काटा गया
देहरादून/डालनवाला 13 अगस्त, डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल के निर्देशानुसार तथा सीओ डालनवाला महोदया डॉ पूर्णिमा गर्ग व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में स्वतन्त्रता दिवस की सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में बिना पुलिस सत्यापन के थाना क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में कोतवाली डालनवाला व पीएसी बल के सहयोग से कोतवाली डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत राजेश रावत कालोनी, नई बस्ती में सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा करीब 700 मकानों को चैक किया गया जिसमें कुल 14 मकान मालिक जिनके द्वारा बिना सत्यापन किये किराएदार रखे गये थे, के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम में कुल 1 लाख 40 हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस द्वारा ऐसे मकान मालिकों को उचित हिदायत दी गयी है।
पुलिस टीम राजेश साह, इंचार्ज इंस्पेक्टर कोतवाली डालनवाला मय फोर्स, प्रदीप नेगी, एसएसआई कोतवाली डालनवाला, एसआई पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी आराघर, एसआई सुरेन्द्र सिंह राणा, थाना डालनवाला, एएसआई प्रेम सिंह, थाना डालनवाला, एएसआई केदार लाल, थाना डालनवाला तथा डेढ़ सैक्शन पुरुष पीएसी बल और डेढ़ सैक्शन महिला पीएसी बल।