देहरादून 19 जुलाई, थाना डालनवाला पर दिनांक 17 जुलाई को शिकायतकर्ता विजय प्रसाद S/O लाखी राम सेमवाल निवासी- राजेश्वरीपुरम जोगीवाला देहरादून स्थायी पता ग्राम- ओखला थाना- लम्बगांव(प्रतापनगर) टिहरी गढवाल ने हाजिर थाना आकर शिकायत पत्र दिया कि 17 जुलाई को अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी संख्या UK07BF9825 को चोरी कर लिया गया है। उक्त शिकायत पत्र पर थाना डालनवाला पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 140/2023 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
इंचार्ज इंस्पेक्टर डालनवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणों को दी गई। उक्त चोरी के सम्बन्ध में डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर देहरादून द्वारा पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी किए गये स्कूटी की बरामदगी हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशों के क्रम में एसपी सिटी तथा सीओ डालनवाला की देख-रेख व मार्ग दर्शन में इंचार्ज इंस्पेक्टर डालनवाला द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर विपरीत मौसम में भारी वर्षा के बीच घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर चोरी के अनावरण हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए 18 जुलाई को समय लगभग 12 बजे साधूराम स्कूल निकट गांधीग्राम कांवली बसंत विहार से मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त जतिन पुत्र स्व विरेन्द्र गौड़ निवासी- 24 गांधीग्राम कांवली थाना बसंत विहार, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को चोरी किए गए स्कूटी एक्टिवा संख्या UK07BF9825 रंग काला के साथ गिरफ्तार किया गया एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त को नियमानुसार माननीन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीन न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- जतिन पुत्र स्व विरेन्द्र गौड़ निवासी- 24 गांधीग्राम कांवली थाना बसंत विहार, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद वाहन :- स्कूटी एक्टिवा संख्या UK07BF9825 रंग काला।
अभियुक्त जतिन पूर्व में थाना पटेलनगर मुकदमा अपराध संख्या – 37/2023 धारा- 379/411 आईपीसी में वाहन चोरी के ही मामले में जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई कुसुम पुरोहित, चौकी इंचार्ज नालापानी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून और कॉन्स्टेबल गजेन्द्र सिंह, कोतवाली डालनवाला, देहरादून।