23.7 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

दून में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद

  • जल्दी पैसा कमाने की चाहत ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
  • वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा
  • एक शातिर वाहन चोर को चोरी के वाहनो के साथ किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 7 मोटरसाइकिल हुई बरामद
  • अभियुक्त ध्याडी-मजदूरी का करता था काम, जल्दी पैसा कमाने के लालच में रखा अपराध की दुनिया में कदम

देहरादून/सहसपुर 18 मई, बीती 15 मई को शिकायतकर्ता अल्लाह रखा पुत्र नीतू, निवासी सभा वाला थाना सहसपुर के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि 7 मई को लक्ष्मीपुर से उनकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसके सम्बन्ध मे थाना सहसपुर मे मुकदमा 151/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दूसरे मामले में 16 मई को वादी अमन पुत्र बब्लेश, निवासी सभा वाला थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 11 मई सभा वाला तिराहे के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मुकदमा 151/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना स्तर पर अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा घटनास्थलों का निरीक्षण करते हुए, घटना स्थल व उसके आसपास के स्थानो में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई,

पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो के परिणामस्वरूप 17 मई को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत रामपुर मे चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र जोगेन्दर निवासी ग्राम गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को चोरी की गई बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल संख्या UK07Z-6801 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त मोटर साइकिल को 11 मई को सहसपुर तिराहे से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया।

अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसकी जेब से कुछ अन्य दो पहिया वाहनो की चाबियां बरामद हुई, जिनके सम्बंध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त चाबियो का उसके द्वारा अलग-अलग स्थानो से चोरी किये गये दो पहिया वाहनो की होना बताया गया, जिन्हें उसके द्वारा सहसपुर क्षेत्र में छिपाने की बात बतायी गयी , जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर शंकरपुर मेंटल हास्पिटल वाली रोड से आगे बन्द पडी पटाखा फैक्ट्री के पास सोरणा नदी के पुश्ते की आड में झाडियों मे छिपाई गई चोरी की 6 अन्य मोटरसाइकिलो को बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस से बचने के लिये चोरी के कुछ वाहनों के नम्बर प्लेटो को बदलते हुए उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई गयी थी, जिसके आधार पर अभियोग में धारा 411, 420, 465 भादवि की बढोतरी की गयी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- शिवम कुमार पुत्र जोगेन्दर निवासी ग्राम गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-19 वर्ष।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से सहारनपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा सेलाकुई क्षेत्र में इण्डस्ट्री एरिया के पास अपने गांव के एक युवक के साथ किराये पर रहता है तथा देहरादून में ध्याडी मजदूरी पर पेंटर का कार्य करता है, परन्तु लगातार ध्याडी मजदूरी का काम न मिलने व जल्दी पैसे कमाने के लालच में उसके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम दिया गया था, अभियुक्त अक्सर सुनसान स्थानो पर खडे वाहनो की रैकी करता है तथा मौका देखकर वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम देता है। अभियुक्त द्वारा चोरी के सभी वाहनो को सुनसान इलाके में छिपाकर रखा गया था, जिन्हें वह सहारनपुर ले जाकर बेचने की फिराक में था।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिलें :- 

(1) बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल नम्बर UK07Z-6801 सम्वंधित मुकदमा- 151/24 धारा 379 भादवि, थाना सहसपुर जनपद देहरादून।
(2) हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर- UK17F-2924 सम्वंधित मुकदमा- 150/24 धारा -379 भादवि थाना सहसपुर जनपद देहरादून।
(3) हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर-UK07-BS9981 सम्वंधित मुकदमा- 106/24 धारा -379 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून।
(4) हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट, रंग काला
(5) हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट, रंग काला
(6) हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर-HP18B-0874
(7) हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट, रंग काला।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- मुकेश त्यागी, इंचार्ज इंस्पेक्टर थाना सहसपुर, एसएसआई भुवन चन्द्र पुजारी, थाना सहसपुर, एसआई अमित कुमार, एएसआई मदन सिंह बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल श्रीकांत मलिक और कॉन्स्टेबल जितेन्द्र (एसओजी)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!