10 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

देहरादून में शातिर स्कूटी चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, तीन स्कूटियां बरामद

  • चोरी का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के कुल 3 स्कूटी बरामद, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 220,000/- दो लाख, बीस हजार रुपये है 

देहरादून 28 जून, शहर कोतवाली देहरादून में शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह निवासी शमशेरगढ़ द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 25/06/2021 को उनकी स्कूटी डिओ संख्या UK07BQ 3354 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चकराता रोड से चोरी कर ली गई है। जिस पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 273/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। मुख्य मार्ग से वाहन चोरी की घटना होने पर एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए चोरी किए गए वाहन की शत-प्रतिशत बरामदगी के संबंध में आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा दो पुलिस टीम वर्दी एवं सादा वस्त्रों में गठित कर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए।

1- प्रत्येक घटनास्थल के आसपास लगे घरो/ संस्थानों/ दुकानों आदि के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए।

2- पुराने वाहन चोरों की सूची बनाकर का सत्यापन करते हुए सख्ती से पूछताछ की जाए।

3- सरहदी जनपदों के वाहन चोरों से भी पूछताछ की जाए।

4- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज एवं आवश्यक सूचनाएं मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया जाए।

गठित पुलिस टीम द्वारा लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कर 25 पुराने वाहन चोरों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।
जिस पर दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक नितिन गोगिया पुत्र इंद्र लाल गोगिया निवासी- 79 लुनिया मोहल्ला देहरादून
उम्र 24 वर्ष को रोककर चेक किया। वाहनों के कागजात न दिखाने पर सख्ताई से से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी चोरी की है जिस पर अभियुक्त नितिन गोगिया को चेकिंग स्थान प्रभात सिनेमा हाल चकराता रोड से समय 18:05 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही दो अन्य स्कूटी नंबर UK07AA-6731व स्कूटी नंबर UK07K BF -3863 भी बरामद हुई है। जिनके मालिको के सम्बंध में जानकारी की जा रही है।

 अभियुक्त नितिन गोगिया से बरामद स्कूटी 

1- स्कूटी DIO सं0 UK07BU-3354

2- स्कूटी AVIATOR सं0 UK07AA-6731

3- एक्टिवा संख्या UK07BF-3863

पूछताछ में अभियुक्त अभियुक्त नितिन गोगिया पुत्र इंद्र लाल गोगिया निवासी- 79 लुनिया मोहल्ला देहरादून
उम्र 24 वर्ष द्वारा बताया गया कि नशा करने का आदी हैं एवं अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही उपरोक्त वाहन चोरी किए थे। जिन्हें बेचने ले जा रहे थे। साक्ष्यों एवं पूछताछ के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411 IPC की बढ़ोतरी की गई है। अन्य जनपदों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह , एसएसआई लोकेंद्र बहुगुणा, चौकी प्रभारी खुडबुडा एसआई पंकज तिवारी, कांस्टेबल संतोष पवार, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, कांस्टेबल अविनाश, कांस्टेबल किरण (एसओजी)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!