30.2 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

दून में शातिर नकबजन दम्पति चोरी के लाखों रूपये के आभूषण तथा नगदी के साथ गिरफ्तार

  • देहरादून पुलिस को चोरी के मामले में मिली बडी सफलता
  • शातिर नकबजन (पति- पत्नी) को चोरी के लाखों रूपये के आभूषण तथा नगदी के साथ को थाना कैण्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार।

देहरादून 7 अप्रैल, नीरज जैन निवासी आदर्श आकाशदीप कॉलोनी द्वारा बीती 15 मार्च 2023 को तहरीर दी कि वे 3 मार्च को अपने पुत्र के घर बैंगलुरु गए थे तथा दिनांक 14 मार्च 2023 की शाम को जब घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर की खिड़की खुली हुयी थी तथा अज्ञात चोरो द्वारा खिडकी के रास्ते उनके घर में घुसकर उनके आलमारी/लॉकर से सोने तथा डायमंड के जेवरात तथा लगभग एक लाख रुपए नगद चोरी कर लिये गये थे। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल 15 मार्च 2023 को थाना कैण्ट पर मुकदमा अपराध संख्या 37/2023 अंतर्गत धारा 457/ 380 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एसएसआई संदीप कुमार के सुपुर्द की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध तथा एसपी नगर के मार्गदर्शन तथा सीओ डालनवाला के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित की गई तथा घटना के सफल अनावरण हेतु प्रत्येक बिंदु पर बारीकी से जांच तथा विश्लेषण किया गया । जांच/ अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को घटना स्थल पर एक संदिग्ध स्कूटी दिखाई दी, जिसके सामने का नंबर गायब था तथा पीछे की नम्बर प्लेट आधी मुडी हुई थी तथा केवल 2162 नंबर ही दिखाई दे रहा था।

सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से उक्त संदिग्ध स्कूटी का मुजफ्फरनगर की ओर जाना प्रकाश में आया, जिस पर तत्काल जनपद मुजफ्फरनगर के लिये पुलिस टीम रवाना की गई तथा उक्त संदिग्ध स्कूटी तथा स्कूटी चालक के बारे में जांच पडताल की गयी । इसी बीच संदिग्ध स्कूटी नम्बर की प्राप्त डीटेल के अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि यूपी-12-एडी-2162 नंबर की एक स्कूटी प्रदीप कोहली नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, जो आदतन अपराधी है। इस पर प्रदीप कोहली की घटना में संलिप्तता के संबंध में जानकारी हेतु मुखबिर मामूर किये गये, जिनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप कोहली एक शातिर किस्म का चोर/नकबजन है, जो पूर्व में भी कई वारदातें कर चुका है और संभवत उसी के द्वारा देहरादून में चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। जिस पर अभियुक्त प्रदीप कोहली की स्कूटी को वेरीफाई किया गया तथा सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज से उसके फोटो का मिलान करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि घटना को अंजाम अभियुक्त प्रदीप कोहली द्वारा दिया गया है। मुखबिर द्वारा बताया गया कि प्रदीप कोहली के पास भी ग्रे कलर की स्कूटी है और जिसका आगे का नंबर गायब है तथा पीछे स्कूटी नंबर UP 12 AD 2162 है। इस पर अभियुक्त की तलाश की गयी, जिस पर आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को अभियुक्त अभियुक्त प्रदीप कोहली तथा उसकी पत्नी पूनम को मुखबिर की निशानदेही पर उक्त चोरी का माल बेचने हेतु जाते हुये कच्ची सड़क मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से उक्त घटना में चोरी किया गया माल बरामद किया गया। अभियुक्त के जुर्म कबूलने पर उसको साथ लेकर उसके घर की तलाशी लेने पर अभियुक्त द्वारा घटना में चुराई हुई नगदी 27 हजार रुपये बरामद की गयी।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पति पत्नी प्रदीप कोहली पुत्र स्व मनोहर लाल उम्र 47 वर्ष और पूनम कोहली पत्नी प्रदीप कोहली निवासी मकान नंबर 202 मलहुपुरा सरबत रोड़ थाना सिविल लाईन जनपद मुज्जफरनग उप्र उम्र 40 वर्ष।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल एक सोने का हार का सेट, डायमण्ड /गोल्ड पैन्डेट 2 सेट  ( कुल 5 नफर, 2 चेन सोने की, कानो के सेट 1 जोडी, एक पैण्डेट सोना/डायमण्ड, एक पैण्डेट सोना /डायमण्ड, सुई धागा ( कानो के ) गोल्ड एक सेट, एक अंगूठी लेडिज गोल्ड, एक गोल्ड गिन्नी, 4 चांदी के सिक्के, नगद 27 हजार रुपये। चोरी गयी माल की कुल कीमत 16.25 लाख रुपये) व (बरामद माल की कुल कीमत लगभग 13.50 लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त स्कूटी UP 12 AD 2162.

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्तों पर यूपी और उत्तराखंड में एक दर्जन से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं.

नोट – डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सीओ डालनवाला अभिनव चौधरी, संपूर्णानन्द गैरोला, इंस्पेक्टर इंचार्ज कैंट, संदीप कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कैंट, शैंकी कुमार, चौकी इंचार्ज बिंदाल थाना कैं, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, कॉन्स्टेबल मनोज सुंद्रियाल, कॉन्स्टेबल किरण एसओजी देहरादून और महिला कॉन्स्टेबल अनीता त्यागी थाना कैन्ट देहरादून।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!