11.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

चोरी की स्वीफ्ट कार व फर्जी आरसी के साथ शातिर कार चोर गिरफ्तार

हरिद्वार/ देहरादून 16 जून, एसएसपी जिला हरिद्वार व एसपी ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा सीओ मंगलौर महोदय के कुशल देखरेख में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनो का सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी चैकिंग के दौरान खानपुर तिराहे पर कार संख्या UP15CY4842 स्वीफ्ट सफेद रंग को चैक किया गया जिसे चालक शहजाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर हाल निवासी ग्राम दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार चला रहा था चालक से वाहन के कागजात तलब किये गये तो वाहन चालक द्वारा वाहन पर लगी नम्बर प्लेट की आरसी व अन्य कागजात दिखाये गये गहनता से चैक करने पर गाडी पर चैसिस नम्बर, इंजन नम्बर संदिग्ध होना पाया गया स्वीफ्ट कार को मारुति सुजुकि आटोमोबाईल रुडकी हरिद्वार ले जाकर नियमानुसार इंजीनियरो से चैक कराया गया तो उपरोक्त स्वीफ्ट का असली नम्बर DL3CCT0134 व चैसिस न0 666240, इंजन नंबर 1290153 व वाहन स्वामी पूनम निवासी दिल्ली के नाम से दर्ज है जिनके द्वारा बताया गया कि मेरी गाडी चोरी हो गयी थी मैने थाना पांडव नगर दिल्ली में FIR नम्बर 7750/2021 दर्ज करायी हुई है। स्वीफ्ट कार पर लगे नम्बर प्लेट UP15CY4842 के पते पर जानकारी की गयी तो यह गाडी नरेन्द्र कुमार तलवार (ब्रिगेडियर) पुत्र लाजपतराय तलवार नि0 A-19 डिफैन्श कालोनी मवाना रोड मेरठ यूपी के नाम होना व गाडी स्वीफ्ट कार स्वंय के घर पर खडा होना पाया गया। स्वीफ्ट कार पर कूटरचित नम्बर अंकित कर कूटरचित दस्तावेज बनाकर गाडी को भगवानपुर थाना क्षेत्र में चलाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर अभियुक्त शहजाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर हालिया निवासी ग्राम दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार के विरुध मुकदमा संख्या 374/2021 धारा 420/467/468/471/120बी0/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि स्वीफ्ट कार नम्बर UP15CY4842 इसे इसके साथी पप्पू पुत्र यासीन निवासी अलियारपुर थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर ने एक सप्ताह पूर्व दी थी इसको यह बेचने के लिए घूम रहा था यह लोग गाडी को इधर उधर से उठा कर गाडी के नम्बरो को बदलकर कागज तैयार कर बेचकर पैसा कमाते है इसी की आड में ये लोग ट्रान्सपोर्ट का काम करते है।
गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार बरामद की है तथा इसका का पुराना आपराधिक इतिहास है इसके ऊपर 4 मुक़दमे यूपी, एक दिल्ली और एक उत्तराखंड हरिद्वार में पहले से ही दर्ज हैं।
1- मुकदमा संख्या 117/19 धारा 420/467/468/471 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना चरथावल
2- मुकदमा संख्या 324/19 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना चरथावल
3- मुकदमा संख्या 116/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चरथावल
4- मुकदमा संख्या 235/20 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना चरथावल
5- मुकदमा संख्या 411/09 धारा 394/302/201/120बी/411 भादवि थाना रानीपुर
6- मुकदमा संख्या 7750/2021 धारा 379 भादवि थाना पांडवनगर दिल्ली
7 – मुकदमा संख्या 374/2021 धारा 420/467/468/471/120बी/411 भादवि थाना भगवानपुर

पुलिस टीम एसआई बृजपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुकदमा संख्या प्रो0 45 युवराज सिंह, कॉन्स्टेबल चालक लाल सिंह, कॉन्स्टेबल 955 सुधीर कुमार और कॉन्स्टेबल 487 सचिन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!