- पुलिस ने देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में चलाया किरायेदार सत्यापन अभियान
- प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्मिथ नगर, जनरल विंग, स्पेशल विंग, विंग 1से 7 व कैहरी गांव में चला पुलिस का सत्यापन अभियान
- पुलिस द्वारा कुल 384 मकान मालिकों के किरायेदारों का सत्यापन को चैक किया गया
- सत्यापन न करने पर 36 मकान मालिकों का चालान, कुल 3 लाख 60 हज़ार रुपए का किया गया जुर्माना
देहरादून 23 अप्रैल, डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के आदेश के अनुपालन में एसपी सिटी देहरादून व सीओ प्रेमनगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्मिथ नगर, जनरल विंग, स्पेशल विंग, विंग नंबर-1,2,3,4,5,6 7 व कैहरी गांव में आज प्रातः किरायेदारों के संबंध में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस की अलग-अलग टीमो ने कुल 384 मकान मालिकों के किरायेदार सत्यापन को चैक किया गया,जिनमें से किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 36 मकान मालिकों का चालान कर कुल 3 लाख 60 हज़ार रुपए का जुर्माना किया गया तथा जिन मकान मालिकों ने बाहरी व्यक्तियों को किराए पर रखा गया है उन्हें किरायेदारों के सत्यापन कराए जाने के संबंध में सूचित कर सत्यापन कराने के प्रति जागरूक किया गया।