- हरिद्वार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों पर कसी नकेल
- गाढ़ी कमाई से खरीदी गई बाइक की चोरी कर शौक पूरे करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
- डिजिटल और मैनुअल पुलिसिंग के ज़रिए चोरों तक पहुँची रुड़की पुलिस
- क़ब्ज़े से चोरी की मोटरसाइकिल बुलेट की बरामद
हरिद्वार 22 जनवरी, बीती 20 जनवरी को वादी मुकदमा हरीश चन्द्र शर्मा पुत्र सुनील शर्मा, निवासी B/142 शिवाजी कॉलोनी, ढंडेरा, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार द्वारा थाना उपस्थित होकर एक लिखित तहरीर दी गई।
तहरीर के अनुसार बीती 18 जनवरी को समय लगभग दोपहर 3 बजे, शिव चौक बुचड़ी फाटक के पास श्मशान घाट क्षेत्र से वादी की रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 मोटरसाइकिल संख्या UK17U 9544 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 25/2026 पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा कोतवाली रुड़की को निर्देशित किया गया, प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करते हुए गोल चौराहे के पास से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- अदद बुलेट मोटरसाइकिल (मेट्योर 350) रजिस्ट्रेशन नंबर-UK17U 9544

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- जिशान पुत्र फुरकान निवासी ढंडेरा, साबरी मस्जिद के पास, थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्षऔर हिमांशु पुत्र सोमपाल निवासी ढंडेरा, साबरी मस्जिद के पास, थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई ध्वजवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल यूनुस बेग और कॉन्स्टेबल गुलबहार।




