15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखंड पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया पर्दाफाश, दबोचे 2 हत्यारोपी

  • दोहरे हत्याकांड का किया पर्दाफाश, दबोचे 2 हत्यारोपी
  • बच्चा जेल में मिले तीन दोस्तों “उज्जवल, आदेश व साकिब” ने एसबीआई बैंक लूट की बनाई थी योजना
  • एक दुष्कर्म तो बाकी के 2 हत्या के मामले में बच्चा जेल में थे निरुद्ध
  • सुधार के लिए भेजा था जेल, आजकल जमानत पर थे बाहर
  • गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराने से गुस्साए आरोपी उज्ज्वल ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को मारी थी गोली
  • गोलीकांड की घटना की जानकारी होने पर साकिब ने बैंक लूट की घटना में शामिल होने से किया था इंकार
  • पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के फोन से उसके भाई को मैसेज कर अभियुक्त सहारनपुर छोड़ आए थे फोन
  • गोलीकांड की घटना व बैंक लूट का प्लान लीक आउट होने के डर से साकिब को भी उतारा मौत के घाट
  • केस वर्कआउट पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया ₹2500 का ईनाम

 

हरिद्वार 14 दिसंबर, हरिद्वार के मंगलौर से लापता युवक साकिब का शव जंगल में मिलने पर मृतक के भाई मौहम्मद आलम निवासी लण्ढौरा मंगलौर की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर नामजद अभियुक्त उज्जवल व आदेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एंव आवश्यक संसाधनों की सहायता से आज 14 दिसंबर 2023 को आसफ नगर से दोनों नामजद अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की गई। टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचे इत्यादि बरामद किए गए।

अभियुक्तगण बेहद शातिर किस्म के अपराधी है जिनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

अभियुक्त उज्जवल व आदेश वर्तमान समय में नगला इमरती में किराये के मकान में रहते थे।अभियुक्तो द्वारा मृतक साकिब के साथ मिलकर रुडकी सिविल लाईन स्थित एसबीआई बैक को लूटने की योजना बनाई थी। दिनांक 25-11-23 को बिझौली बाईपास पर नेत्रपाल की ट्रैक्टर ट्राली में रखें गन्ने से साइड लगाकर अभियुक्तों द्वारा नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। उक्त संबंध में मृतक नेत्रपाल के पुत्र द्वारा अंतर्गत धारा 302 आईपीसी में दिनांक 26.11.23 को अभियोग पंजीकृत कराया था।

हत्या की जानकारी होने पर बैंक लूटने में साथ देने से इंकार करने पर के कारण अभियुक्त उज्जवल व आदेश ने शाकिब की हत्या की। उन्हे डर था कि साकिब टैक्टर ट्राली वाली गोली की घटना व लूट सम्बन्धित सूचना पुलिस को ना बता दे।

पूछताछ में पता चला कि उज्जवल हत्या के प्रयास तथा आदेश हत्या के मामले में बच्चा जेल में निरुद्ध थे जहां उन दोनों की मुलाकात कोतवाली मंगलौर से बलात्कार के मामले में आरोपी साकिब से हुई। जमानत पर छूटने पर तीनों ने सिविल लाईन रुड़की स्थित एसबीआई बैंक को लूट करने कि योजना बनायी।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- उज्जवल पुत्र सर्वेन्द्र निवासी शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार और आदेश पुत्र रुपचन्द निवासी नगला ईमरती कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल में अभियुक्त आदेश से बरामद एक तमंचा 32 बोर,एक जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस और उज्जवल से बरामद एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व खोका कारतूस तथा बैंक लूटने के लिए खरीदा गया अन्य सामान।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त आदेश पर एक मुकदमा थाना कलियर और दूसरा मुकदमा कोतवाली मंगलौर में दर्ज हैं और अभियुक्त उज्जवल का भी आपराधिक इतिहास है उस पर भी  3 मुकदमें थाना मंगलौर में दर्ज हैं।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट, एसएसआई धर्मेन्द्र राठी, एसआई पुष्पेन्द्र सिंह, एसआई हाकम सिंह, एसआई रघुवीर सिंह, एसआई दिलवर सिंह नेगी, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश रमौला, हेड कॉन्स्टेबल  अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल अरुण, कॉन्स्टेबल राजेश देवरानी, कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा, कॉन्स्टेबल विनोद बडथ्वाल, कॉन्स्टेबल अरविन्द बडथ्वाल, कॉन्स्टेबल मनीष, कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल राहुल नेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!